×

भारत के खिलाफ वनडे में शतक जड़ हेटमेयर ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी

हेटमेयर ने अपने 13वें वनडे में करियर का तीसरा शतक लगाया।

Shimron-Hetmyer © AFP (file photo)

वेस्‍टइंडीज के युवा बल्‍लेबाज शिमरोन हेटमेयर ने रविवार को भारत के खिलाफ गुवाहाटी वनडे में सेंचुरी जड़ कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।

21 साल के हेटमेयर ने टीम इंडिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के पहले वनडे में 78 गेंदों पर 106 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 6 छक्‍के शामिल थे। हेटमेयर ने इस दौरान 135.89 के स्‍ट्राइक रेट से रन बनाए।

हेटमेयर ने वनडे करियर का अपना तीसरा शतक 74 गेंदों पर पूरा किया

सबसे कम पारियों में तीसरा वनडे शतक लगाने वाले विंडीज के पहले बल्‍लेबाज बने

शिमरोन हेटमेयर वनडे में सबसे कम पारी खेलकर तीसरा शतक लगाने वाले विंडीज के पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं। उन्‍होंने वनडे करियर का तीसरा शतक 13वीं पारी में लगाया। इससे पहले ये रिकॉर्ड दिग्‍गज विव रिचडर्स के नाम था। रिचडर्स ने 16 जबकि गॉडर्न ग्रीनिज ने 27 वहीं फिल सिमंस ने 41 जबकि ब्रायन लारा ने वनडे में तीसरा शतक पूरा करने के लिए 45 पारी खेली।

भारत के खिलाफ भारत में वनडे में शतक जड़ने वाले विंडीज के तीसरे युवा खिलाड़ी बने

शिमरोन हेटमेयर टीम इंडिया के खिलाफ किसी वनडे में उसी के घर में शतक जड़ने वाले विंडीज के तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने। उन्‍होंने 21 साल 299 दिन की उम्र में भारत के खिलाफ भारत में वनडे में शतक पूरा किया।

इस लिस्‍ट में दिग्‍गज कार्ल हूपर शीर्ष पर हैं। हूपर ने 21 साल 292 दिन की उम्र में ये उपलब्धि हासिल की थी। दूसरे नंबर पर मार्लन सैमुअल्‍स का नंबर आता है जिन्‍होंने 21 साल 292 दिन में भारत के खिलाफ वनडे में शतक जड़ था।

हेटमेयर भारत के खिलाफ वनडे में सबसे तेज शतक जड़ने वाले विंडीज के चौथे खिलाड़ी हैं

टॉप ऑर्डर के बल्‍लेबाज शिमरोन हेटमेयर भारत के खिलाफ वनडे में सबसे कम गेंद खेलकर शतक पूरा करने के मामले में विंडीज के चौथे बल्‍लेबाज हैं। इससे पहले 1983 में पूर्व कैरेबियाई कप्‍तान विव रिचडर्स ने जमशेदपुर में 72 गेंदों पर सैकड़ा जड़ा था।

वर्ष 1999 में रिकॉर्डो पॉवेल ने सिंगापुर में 72 और मार्लन सैमुअल्‍स ने 2002 में विजयवाड़ा में 72 गेंदों पर शतक बनाया था। हेटमेयर ने 74 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इस लिस्‍ट में 5वें नंबर पर विव रिचडर्स हैं जिन्‍होंने 1988 में राजकोट में 75 गेंदों पर शतक लगाया था।

विंडीज की ओर से भारत के खिलाफ डेब्‍यू वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले विंडीज के दूसरे बल्‍लेबाज बने

हेटमेयर विंडीज की ओर से भारत के खिलाफ अपने पहले वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्‍लेबाज हैं। उनसे पहले विंडीज के दिग्‍गज जी ग्रीनिज ने 1979 में एजबेस्‍टन में नाबाद 106 रन बनाए थे। साई होप ने 2017 में 81 रन बनाए थे।

वनडे में शिमरोन हेटमेयर

मैच  13
रन 585
औसत 45
शतक 03
अर्धशतक 01

trending this week