×

विंडीज कप्‍तान होल्‍डर ने 'शतकवीर' हेटमेयर की तारीफों के पूल बांधे

तीन मैचों की वनडे सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - July 26, 2018 3:03 PM IST

वेस्‍टइंडीज के कप्‍तान जेसन होल्‍डर ने बांग्‍लादेश के खिलाफ शानदार शतक जड़ने वाले युवा बल्‍लेबाज शिमरोन हेटमेयर की जमकर तारीफ की है। 21 साल के हेटमेयर ने बांग्‍लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में धमाकेदार शतकीय पारी खेली।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-england-zaheer-khan-says-james-anderson-will-need-help-from-pitches-to-succeed-in-test-series-729366″][/link-to-post]

गुयाना में खेले गए दूसरे वनडे में वेस्‍टइंडीज ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 271 रन बनाए। मेजबान टीम की ओर से हेटमेयर ने 93 गेंदों पर 125 रन की पारी खेली। हेटमेयर ने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 7 छक्के लगाए।

272 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी बांग्‍लादेश की टीम 6 विकेट पर 268 रन ही बना सकी। वेस्‍टइंडीज ने इस मुकाबले को 3 रन से अपने नाम किया। तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं।

जीत के बाद होल्‍डर ने कहा, ‘ हेटमेयर एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। वो स्पिन को भी अच्‍छा खेलते हैं। उम्‍मीद करता हूं कि भविष्‍य में भी वो इसी तरह अच्‍छा प्रदर्शन करते रहेंगे। ये मुकाबला बेहद कांटे का रहा। खासकर अंतिम ओवर में। हमने जिस तरह से जूझारूपन दिखाया वो काबिलेतारीफ है। देवेंद्र बीशू और नर्स ने अच्‍छा प्रदर्शन किया। कीमो पॉल ने भी अपना काम बखूबी किया।’

हेटमेयर का दूसरा शतक है 11 वनडे में

TRENDING NOW

बाएं हाथ के बल्‍लेबाज शिमरोर हेटमेयर का ये 11वें वनडे मैच में दूसरा शतक है। उन्‍होंने अपने इस छोटे से वनडे करियर में 40.81 की औसत से कुल 449 रन बनाए हैं। उनका श्रेष्‍ठ स्‍कोर 127 रन रहा है।