×

वेस्टइंडीज सीरीज में अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ सकते विराट कोहली

इस सीरीज के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Oct 02, 2018, 01:45 PM (IST)
Edited: Oct 02, 2018, 01:49 PM (IST)

भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला राजकोट में 4 अक्टूबर से खेलना है। इस सीरीज के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट गुरुवार से शुरू होने जा रहा है। इस मैच में कोहली पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को वेस्टइंडीज के खिलाफ रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ सकते हैं।

अजहर को पीछे छोड़ सकते हैं कोहली

विराट कोहली ने अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें 200 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी की मदद से 502 रन बनाए हैं। वहीं मोहम्मद अजहरुद्दीन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 टेस्ट की 20 पारियों में 539 रन बनाए हैं। विराट कोहली को पूर्व कप्तान से आगे निकलने के लिए 37 रन की जरूरत है।

धोनी के आगे निकल चुके हैं कोहली

विराट कोहली पहले ही पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी  को रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ चुके हैं। धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 12 टेस्ट मैच खेले थे। उसमें उन्होंने 26.44 के बेहद साधारण औसत से कुल 476 रन बनाए हैं।

शानदार फॉर्म में विराट कोहली

TRENDING NOW

विराट कोहली इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इंग्लैंड में खत्म हुई हालिया टेस्ट सीरीज में 59 की औसत से रन बनाए थे। कोहली ने 5 टेस्ट की 10 पारी में 2 शतक और तीन अर्धशतक की मदद से कुल 593 रन बनाए थे। कोहली सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।