Advertisement

विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी, रोहित शर्मा को पछाड़ बने नंबर वन, 13,000 लिस्ट ए रन भी पूरे

विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी, रोहित शर्मा को पछाड़ बने नंबर वन, 13,000 लिस्ट ए रन भी पूरे

विराट कोहली ने कटक वनडे में 81 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 85 रन की पारी खेली

Updated: December 22, 2019 11:20 PM IST | Edited By: Kamlesh Rai

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वर्ष 2019 का अंत धमाकेदार अंदाज में किया है. कोहली ने इस वर्ष कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने साल की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतकर की थी वहीं अंत विंडीज के खिलाफ लगातार 10वीं वनडे द्विपक्षीय सीरीज जीत से की है.

टीम इंडिया ने रविवार को कटक के बारबती स्टेडियम में खेले गए निर्णायक वनडे मैच में विंडीज को 4 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की. इस मैच में कोहली ने सर्वाधिक 85 रन की पारी खेली. उन्होंने इस दौरान उप कप्तान रोहित शर्मा (2,442) को पीछे छोड़ इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

विराट ने इस वर्ष कुल 2,455 रन बनाए. पिछले 3 वर्षों में भी विराट ने ही बाजी मारी थी. कोहली ने वर्ष 2018 में 2,735 रन जबकि 2017 में 2,818 रन बनाए. वहीं वर्ष 2016 में कोहली ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल 2,595 रन बटोरे.

वनडे में पिछले एक दशक में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विराट अव्वल

पिछले एक दशक में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली टॉप पर हैं. कोहली ने 60.79 की औसत से कुल 11,125 रन बनाए हैं जबकि रोहित 53.56 की औसत से 8,249 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं.

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ओपनर हाशिम अमला हैं जिन्होंने 49.76 की औसत से कुल 7,265 रन बनाए वहीं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एबी डीविलियर्स 64.20 की औसत से कुल 6,485 रन बनाए. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर 54.01 की औसत से 6,428 रन बनाए.

इस मामले में जैक्स कैलिस की बराबरी की

कोहली को कटक वनडे में बेहतरीन पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक बार मैन ऑफ द मैच पुरस्कार हासिल करने के मामले में कोहली दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस (57-57 बार) के साथ संयुक्त् रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इस लिस्ट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (76) पहले और श्रीलंकाई दिग्गज सनथ जयसूर्या (58) दूसरे नंबर पर हैं.

कोहली के लिस्ट ए क्रिकेट में 13, 000 रन पूरे

कोहली ने कटक वनडे में 32वां रन पूरा करते ही लिस्ट ए क्रिकेट में अपने 13, 000 रन भी पूरे कर लिए. यह उपलब्धि हासिल करनवाले वह देश के 5वें बल्लेबाज हैं. विराट के 276 लिस्ट ए मैचों में 13,051 रन हो गए हैं.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement