×

इन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों से सावधान रहें भारतीय गेंदबाज

वार्नर, स्मिथ, मैक्सवेल और बेली जैसे बल्लेबाज भारतीय टीम की जीत में सबसे मुश्किल चुनौती होंगे

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Updated on - January 12, 2016 5:50 PM IST

भारतीय टीम के गेंदबाजों के लिए ये ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज चुनौती होंगे © Getty Images


डेविड वार्नर किस तरह की फॉर्म में हैं इसकी झलक वो न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज मं दिखा चुके हैं © Getty Images


एक कप्तान के अलावा एक बल्लेबाज के रूप मेंं भी स्मिथ भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती होंगे © Getty Images


मैक्सवेल कुछ ओवरों में ही मैच को विपक्षी टीम की पहुंच से दूर कर देते हैं © Getty Images


जार्ज बेली का भारत के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय होगा © Getty Images