×

एक युग का अंत, एक युग की शुरुआत... मिशन 2026 के लिए टीम इंडिया के पास पूरा वक्त

साल 2026 में अगला टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. यह वर्ल्ड कप भारत में होगा. इससे पहले नए कप्तान और कोच को टीम तैयार करने का पूरा समय मिल जाएगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - July 1, 2024 10:39 AM IST

ब्रिजटाउन (बारबाडोस): विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के टी20 से संन्यास लेने से भारतीय क्रिकेट में एक युग का अंत हो गया है. लेकिन इससे सिलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट के पास 2026 में भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए योजनाएं बनाने के लिए पर्याप्त समय मिल गया है.

वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद पहले कोहली और फिर रोहित ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. इसके बाद रविंद्र जडेजा ने भी इंटरनैशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. रोहित और विराट 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद से इस फॉर्मेट से बाहर थे. जनवरी 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के दौरान ही इनकी वापसी हुई. अब टीम मैनेजमेंट को इस फॉर्मेट में इन तीनों का विकल्प भी तलाशना होगा.

भारत को जिम्बाब्वे का करना है दौरा

इसी महीने 6 जुलाई से भारत की जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है. भविष्य की टीम तलाशने की शुरुआत इस सीरीज से हो जाएगी. भारत को जिम्बाब्वे में पांच टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज खेलनी है.

हार्दिक पंड्या को सीरीज में आराम दिया गया है. शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम जिम्बाब्वे का दौरा करेगी. हालांकि माना यही जा रहा है कि पंड्या ही टी20 में भारत के अगले कप्तान होंगे.

हार्दिक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद कहा, ‘2026 टी20 विश्व कप में अभी काफी समय है. मैं रोहित और विराट के लिए बहुत खुश हूं. भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज जो पूरी तरह से इसके हकदार थे.’

बैटिंग में भारत के पास कई विकल्प

रोहित और कोहली ने सलामी बल्लेबाजी के लिए जो दो स्थान खाली किए हैं, उनके लिए टीम के पास कई विकल्प हैं. जिम्बाब्वे दौरे के लिए चार सलामी बल्लेबाज भारतीय टीम का हिस्सा हैं . इसमें यशस्वी जायसवाल विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे जबकि कप्तान शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा भी जिम्बाब्वे जाने वाली टीम का हिस्सा है.

पूरी संभावना है कि गिल और जायसवाल शनिवार को हरारे में पहले टी20 मैच में पारी का आगाज करें. जडेजा के संन्यास ने अक्षर पटेल भारतीय टीम में मुख्य स्पिन-गेंदबाजी हरफनमौला की जिम्मेदारी निभाएंगे. अक्षर ने विश्व कप के दौरान मध्य और निचले क्रम में प्रभावी बल्लेबाजी के साथ गेंद से भी काफी प्रभावित किया.फाइनल में उन्होंने 31 गेंद में 47 रन की बेहद अहम पारी खेली और इससे पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मैन ऑफ द मैच रहे.

किसकी जगह किसे मिल सकता है मौका

जडेजा के संन्यास से वाशिंगटन सुंदर को स्पिन गेंदबाजी हरफनमौला के लिए अधिक मौके मिलने की संभावना है. टी20 विश्व कप फाइनल मैच देखने के लिए यहां मौजूद रहे BCCI अध्यक्ष बिन्नी ने कहा कि भारतीय टी20 टीम को रोहित शर्मा और विराट कोहली की कमी की भरपाई करने में दो तीन साल लगेंगे.

बिन्नी ने फाइनल के बाद मीडिया से कहा, ‘आईपीएल में काफी प्रतिभाएं हैं. इससे कई क्रिकेटर आ रहे हैं लेकिन इस कमी को पूरा करने में समय लगेगा ( रोहित और विराट के संन्यास के बाद ).’

उन्होंने कहा, ‘इन दोनों ने इतना योगदान दिया है कि इसमें समय लगेगा. अगले दो तीन साल के बाद ही टीम यह कमी पूरी करके खड़ी हो सकेगी.’

विश्व कप 1983 जीतने वाली टीम के सदस्य रहे बिन्नी ने कहा, ‘1983 में हम छिपे रूस्तम थे . उसके बाद वह ठप्पा हम पर से हट गया . विश्व कप में हमेशा हमसे जीत की उम्मीद की जाने लगी. अब हमें कोई हल्के में नहीं लेता.’

TRENDING NOW

पीटीआई से इनपुट