×

On this day in 2011: बतौर कप्तान आज के दिन ही वीरेंद्र सहवाग ने खेली थी वो पारी, जिसके 8 साल बाद भी टूटने है इंतजार

भारत ने उस मैच में सहवाग के दोहरे शतक की बदौलत 5 विकेट पर 418 रन का विशाल स्कोर बनाया था

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने आज ही के दिन वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड कायम किया था जो आज तक बरकरार है. सहवाग ने इस दौरान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त किया था.

विराट कोहली ने विव रिचर्ड्स को कहा बिग बॉस, ये है वजह

‘मुल्तान के सुल्तान’ सहवाग ने 8 साल पहले यानी 8 दिसंबर, 2011 को विंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में दोहरा शतक लगाया था. उस समय सहवाग वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने थे.

सहवाग ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम (Holker Stadium) में 149 गेंदों पर 219 रन की पारी खेली थी जिसमें 25 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. सहवाग ने इस दौरान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी ध्वस्त किया था. तेंदुलकर ने 24 फरवरी, 2011 को ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में नाबाद 200 रन की पारी खेली थी

नो-बॉल के नए नियम को लेकर विंडीज के कप्‍तान कीरोन पोलार्ड का बड़ा बयान

सहवाग इस मैच में टीम की कप्तानी कर रहे थे. वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले सहवाग दुनिया के इकलौते कप्तान हैं.

वनडे इंटरनेशनल में 6 बल्लेबाज जड़ चुके हैं डबल सेंचुरी

वनडे इंटरनेशनल में अब तक दुनिया के 6 बल्लेबाज डबल सेंचुरी जड़ चुके हैं. ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा (Rohit Sharma)दोहरा शतक जड़ने के मामले में सबसे आगे हैं. रोहित ने ये कारनामा तीन बार किया है जबकि सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, विंडीज के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल (Chris Gayle), न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptil) और पाकिस्तान के ओपनर फखर जमां (Fakhar Zaman) ने एक-एक बार वनडे में ‘डबल धमाका’ किया है.

आईसीसी ने ‘नजफगढ़ के नवाब’ की इस पारी को किया याद

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सहवाग की इस बेहतरीन पारी को आज याद किया है. वर्ल्ड क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी ने अपने ऑफिशियल टिवटर हैंडल पर वीरू की तस्वीर के साथ उनके आंकड़े को साझा किया है.

टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 418 रन बनाए थे

भारतीय टीम ने होल्कर वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सहवाग की डबल सेंचुरी के दम पर 5 विकेट पर 418 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने विंडीज को 4 गेंद बाकी रहते 265 रन पर ढेर कर 153 रन से मैच जीत लिया.

सहवाग ने गौतम गंभीर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 176 जबकि सुरेश रैना के साथ मिलकर दूसरे विकेट पर 140 रन जोड़े थे.

 

 

 

trending this week