×

मुंबई की जीत से बदला प्लेऑफ का गणित, बढ़ी पंजाब की मुसीबत

मुंबई इंडियंस ने पंजाब पर रोमांचक जीत दर्ज कर जहां अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को बढ़ाया तो वहीं पंजाब की मुसीबतें बढ़ा दी

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - May 17, 2018 4:03 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में हर दिन प्लेऑफ के समीकरण बदल रहे हैं। एक जीत के साथ टीम के अंतिम चार में पहुंचने की संभावनाओं में परिवर्तन हो रहा है। मुंबई ने पंजाब पर रोमांचक जीत दर्ज कर जहां अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को बढ़ाया तो वहीं पंजाब की मुसीबतें बढ़ा दी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/ipl-2018-rohit-sharma-has-done-now-its-virat-kohli-in-fight-for-survival-712973″][/link-to-post]

बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब की हार से इसकी प्लेऑफ की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। एक समय अंतिम चार की दावेदार के उपर अब बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। अब पंजाब की टीम को आखिरी मैच जीतने के साथ ही किस्मत के भरोसे भी रहना होगा।

मुश्किल होती जा रही प्लेऑफ की डगर

इस वक्त प्वाइंट्स टेबल पर नजर डाले तो हैदराबाद और चेन्नई की टीम क्रमश: 18 और 16 के साथ पहले दो स्थान पर काबिज है। कोलकाता 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है। एक मैच जीतकर वह आसानी से अपनी जगह पक्की कर सकती है।

नेट रन रेट के भरोसे बाकी की टीमें

प्वाइंट्स टेबर पर नंबर चार के लिए इस समय मुंबई, राजस्थान और पंजाब के बीच जंग है। तीनों टीमों ने 13 मैच खेलकर 12 अंको के साथ क्रमशः चौथे, पांचवे और छठे स्थान पर हैं। रन रेट के मामले में मुंबई (+0.384) की टीम राजस्थान ( -0.399) और पंजाब (0.490) पर भारी दिख रही है।

तीनों टीमें हारी तो मुंबई को मिलेगा फायदा

मुंबई, राजस्थान और पंजाब के एक-एक मुकाबले बाकी हैं। मुंबई की टीम को दिल्ली, पंजाब को चेन्नई से और राजस्थान की टीम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ आखिरी मुकाबला खेलना है। तीनों ही टीम अगर मैच हार जाए तो रन रेट के मामले में मुंबई सबसे उपर रहेगी। लेकिन उसे दुआ करनी होगी की बैंगलोर अगर गुरुवार का मैच जीत जाए तो राजस्थान के खिलाफ जीत के बाद रन रेट के मामले में मुंबई से आगे ना रहे।

TRENDING NOW