×

IPL 2018: मुंबई इंडियंस-चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले में बन सकते हैं बड़े रिकॉर्ड्स

मुंबई इंडियंस आज पुणे में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दूसरी बार मैच खेलेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - April 28, 2018 3:48 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग के 27वें मैच में आज मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स टीमें आपस में भिड़ेंगी। चेन्नई जहां अंकतालिका में टॉप पर बनी हुई है, वहीं मुंबई 6 में से 5 मैच हारकर आठवें नंबर पर है। मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बनाए रखने के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान में खेले जाने वाले इस मैच में कई निजी रिकॉर्ड भी बन सकते हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/ipl-2018-rahul-dravids-young-brigade-is-showcasing-talent-in-tournament-706450″][/link-to-post]

रोहित शर्मा: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर आज टीम को हर हाल में जीत दिलाने की जिम्मेदारी रहेगी। रोहित इस टूर्नामेंट में अब तक खेले 6 मैचों में केवल 140 रन बना पाए हैं। चेन्नई के खिलाफ इस मैच में रोहित अगर एक बड़ी पारी खेलते हैं तो मुंबई इंडियंस की जीत आसान हो जाएगी, साथ हो वो अपने नाम एक बड़ा कीर्तिमान भी कर सकेंगे। हिटमैन अगर आज के मैच में 3 छक्के लगाते हैं तो वो टी20 क्रिकेट में 300 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे। रोहित ने अब तक अलग अलग टीमों के लिए खेले 276 टी20 मैचों में कुल 297 छक्के लगाए हैं।

TRENDING NOW

ड्वेन ब्रावो: केवल मुंबई इंडियंस ही नहीं बल्कि आज के मैच में सीएसके की तरफ से ही एक शानदार रिकॉर्ड बन सकता है। सीएसके के सबसे अहम ऑलराउंडर खिलाड़ी डीजे ब्रावो इस फ्रेंचाइजी के लिए अपने 100 आईपीएल विकेट पूरे करने से केवल एक कदम दूर हैं। ब्रावो आज के मैच में एक विकेट लेते सीएसके के लिए 100 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे। ब्रावो से पहले ये कारनामा रविचंद्रन अश्विन ने किया था, 11वें आईपीएल सीजन में अश्विन किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से बतौर कप्तान खेल रहे हैं। ब्रावो अब तक चेन्नई के लिए खेले 81 मैचों में कुल 99 विकेट ले चुके हैं।