×

IPL 2018: घरेलू मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से बदला लेने उतरेगी दिल्ली डेयरेडविल्स

आरसीबी ने इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को हराया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Published: May 12, 2018, 04:33 PM (IST)
Edited: May 12, 2018, 04:33 PM (IST)

इंडियन प्रीमियर लीग का 45वां मैच आज दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में घरेलू टीम दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाना है। 6 अंको के साथ दोनों ही टीमों अंकतलिका में सबसे नीचे हैं और उनके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद काफी कम है। अगर बैंगलोर और दिल्ली को प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो उन्हें अपने अगले सारे मैच ज्यादा रन रेट से जीतने होंगे, इसका मतलब है कि कोई भी मैच आखिरी ओवर तक नहीं जाना चाहिए। दोनों ही टीमों को विपक्षी टीम के पूरे 10 विकेट चटकाने होंगे।

आईपीएल मुकाबलों में आरसीबी दिल्ली पर भारी पड़ी है। बैंगलोर टीम ने दिल्ली को 13 बार हराया है जबकि दिल्ली केवल 6 ही मैचों में जीत हासिल कर पाई है। आज के मैच में जीत हासिल करने वाली टीम प्लेऑफ की रेस में थोड़ा आगे जरूर निकल जाएगी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-kings-xi-punjab-vs-kolkata-knight-riders-match-updates-at-indore-ravichandran-ashwin-win-the-toss-opt-to-bowl-711401″][/link-to-post]

दिल्ली डेयरडेविल्स टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में हारी जरूर थी लेकिन ऋषभ पंत की 128 रनों की धमाकेदार पारी टीम के लिए सबसे बड़ी सकारात्मक चीज रही थी। आज के मैच में भी पंत से एक बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी। पृथ्वी शॉ, जेसन रॉय और श्रेयस अय्यर को भी उनका साथ देना होगा।

दिल्ली डेयरडेविल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, जेसन रॉय, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, लियाम प्लंकेट, अमित मिश्रा, हर्षल पटेल, ट्रेंट बोल्ट, शाहबाज नदीम।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने कहा है कि उन्हें अब भी आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद है। हालांकि इसके लिए कप्तान विराट कोहली को टीम में कुछ बदलाव करने होंगे। दोस्त की शादी की वजह से दक्षिण अफ्रीका गए क्विंटन डी कॉक आज के मैच में वापसी कर सकते हैं। डी कॉक के प्लेइंग इलेवन में वापस आने पर पार्थिव पटेल को बाहर किया जा सकता है, जिसकी उम्मीद कम है क्योंकि पार्थिव अपने पहले मैच से अच्छे फॉर्म में हैं। ऐसे में ब्रैंडन मैक्कुलम को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है। मनन वोहरा को बाहर बैठना पड़ सकता है। मोइन अली की जगह वाशिंगटन सुंदर को वापस प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

TRENDING NOW

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन: पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), एबी डी विलियर्स, ब्रैंडन मैक्कुलम, टिम साउदी, विराट कोहली (कप्तान), उमेश यादव, मनदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मोहम्मद सिराज।