×

आईपीएल 2018- धोनी, रोहित शर्मा हुए रीटेन, गौतम गंभीर, क्रिस गेल, लिन की लगेगी बोली

27 और 28 जनवरी को होगी खिलाड़ियों की नीलामी

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - January 4, 2018 7:08 PM IST

© BCCI
© BCCI

इंडियन प्रीमियर लीग की सभी फ्रेंचाइजी ने 11वें सीजन के लिए अपने-अपने रीटेन होने वाले खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। साल 2017 की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अपने कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को रीटेन किया है। 2 साल के बैन के बाद आईपीएल में वापसी कर रही चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी अपने तीन खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखने का फैसला किया। चेन्नई ने एम एस धोनी, सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा को टीम में बरकरार रखा। धोनी-रैना का रीटेन होना तो तय था लेकिन चेन्नई ने जडेजा को रीटेन कर सभी को चौंका दिया क्योंकि उनकी जगह फ्रेंचाइजी अश्विन, ड्वेन ब्रावो, डुप्लेसी जैसे खिलाड़ियों को मौका दे सकती थी।

आईपीएल में लगातार खराब प्रदर्शन करने वाली दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने भी 3 खिलाड़ियों को रीटेन किया। दिल्ली ने युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और द.अफ्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को अपनी टीम में बरकरार रखा है। किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स ने सिर्फ 1-1 खिलाड़ी को अपने पास बरकरार रखा। 2 साल के बैन के बाद लौटी राजस्थान रॉयल्स ने स्टीवन स्मिथ को अपनी टीम में रीटेन किया। स्मिथ इससे पहले पुणे सुपरजायंट के कप्तान थे और उन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। किंग्स इलेवन पंजाब ने सभी को चौंकाते हुए सिर्फ ऑलराउंडर अक्षर पटेल को रीटेन किया। पंजाब की टीम ने शॉन मार्श और मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों को नीलामी के लिए छोड़ दिया।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी 3 खिलाड़ियों को रीटेन किया। बैंगलोर ने कप्तान विराट कोहली, ए बी डीविलियर्स को रीटेन किया। बैंगलोर के तीसरे रीटेन होने वाले खिलाड़ी सरफराज खान रहे। हैरानी की बात ये है कि बैंगलोर ने क्रिस गेल को बोली के लिए छोड़ दिया। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली खबर आई कोलकाता नाइट राइडर्स के खेमे से, जिसने अपने कप्तान गौतम गंभीर को ही रीटेन नहीं किया। कोलकाता ने सिर्फ सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को रीटेन किया। कोलकाता ने क्रिस लिन जैसा धमाकेदार बल्लेबाज को भी टीम में बरकरार नहीं रखा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-south-africa-1st-test-preview-virat-kohlis-team-can-continue-their-winning-streak-overseas-as-well-675667″][/link-to-post]

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने सिर्फ दो खिलाड़ियों को टीम में रीटेन किया। हैदराबाद ने कप्तान डेविड वॉर्नर और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को रीटेन किया। हैदराबाद ने शिखर धवन जैसे धमाकेदार ओपनर को छोड़ दिया।

रीटेन होने वाले खिलाड़ी

चेन्नई सुपरकिंग्स के रीटेन खिलाड़ी- एम एस धोनी, सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के रीटेन खिलाड़ी- विराट कोहली, ए बी डीविलियर्स और सरफराज खान।

दिल्ली डेयरडेविल्स- श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और क्रिस मॉरिस।

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह।

कोलकाता नाइट राइडर्स- सुनील नरेन, आंद्रे रसेल।

सनराइजर्स हैदराबाद-भुवनेश्वर कुमार और डेविड वॉर्नर।

किंग्स इलेवन पंजाब- अक्षर पटेल

TRENDING NOW

राजस्थान रॉयल्स- स्टीवन स्मिथ