×

IPL 2018 (क्वालिफायर 1): सनराइजर्स के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी चेन्नई सुपरकिंग्स

चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 11 में सनराइजर्स हैदराबाद को दो बार हराया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - May 22, 2018 10:22 AM IST

मुंबई के मशहूर वानखेड़े स्टेडियम में आज इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन का पहला क्वालिफायर टॉप दो टीमों सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। चेन्नई सुपरकिंग्स टूर्नामेंट में हुए दोनों मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया है, ऐसे में इस मैच में केन विलियमसन की टीम पर दबाव जरूर रहेगा। चेन्नई सुपरकिंग्स अपने पिछले मैच जीतकर यहां पहुंची है और सनराइजर्स ने लगातार तीन मैच हारे हैं। जीत का मूमेंटम भी सीएसके की तरफ है। हालांकि सनराइजर्स के श्रीवत्स गोस्वामी ने अपने बयान में कहा था कि प्लेऑफ स्टेज में मूमेंटम या आंकड़े उतने मायने नहीं रखते, जो टीम मैच के दिन अच्छा खेलेगी वो ही जीत हासिल करेगी।

आईपीएल में कुल मुकाबलों में चेन्नई (6 जीत) हैदराबाद (2 जीत) से आगे है ही लेकिन प्लेऑफ में भी चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रदर्शन हैदराबाद से बेहतर है। सीएसके ने प्लेऑफ में 10 मैच जीते हैं जबकि 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ हैदराबाद ने प्लेऑफ के 3 मैच जीते और 2 हारे हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/ipl-2018-could-be-last-season-for-these-players-714433″][/link-to-post]

कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में सनराइजर्स टीम के शीर्ष बल्लेबाजी क्रम का प्रदर्शन शानदार रहा था। हालांकि निचले क्रम के बल्लेबाजों के फ्लॉप होने की वजह से टीम अच्छी शुरुआत के बाद भी बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई। वहीं टूर्नामेंट में अब तक सनराइजर्स की सबसे बड़ी ताकत उनकी गेंदबाजी रही है, हैदराबाद टीम ने छोटे लक्ष्य को भी बचाया है लेकिन सीएसके के खिलाफ वो ऐसा करने में नाकाम रहे हैं। क्वालिफायर मुकाबले से पहले कप्तान विलियमसन प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं चाहेंगे।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, कार्लोस ब्रैथवेट, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, राशिद खान, संदीप शर्मा।

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में शेन वाटसन को आराम दिया गया था। चेन्नई सुपरकिंग्स का ये सलामी बल्लेबाज आज के मैच में वापसी करेगा। रायुडू, वाटसन, रैना और धोनी के होने से टीम का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से मजबूत है। डेथ ओवर में रन लुटाने की परेशानी अब भी खत्म नहीं हुई है। साथ ही सीएसके की फील्डिंग भी बाकी टीमों के मुकाबले कमजोर है। खुद कप्तान धोनी भी ये बात क चुके हैं। ऐसे में आज के मैच में जीत हासिल करने के लिए सीएसके को इन दोनों पक्षों पर काम करना होगा।

TRENDING NOW

चेन्नई सुपरकिंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: शेन वाटसन, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी (विकेटकीपर कप्तान), सैम बिलिंग्स, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, हरभजन सिंह, शार्दुल ठाकुर, दीपक चहर, लुंगी नगिडी।