×

दिल्ली के खिलाफ नहीं चलता रैना का बल्ला, चौंकाने वाले आंकड़े

रैना की शुक्रवार को दिल्ली के खिलाफ मैच में उतरना है और वह अपना रिकॉर्ड सुधारना चाहेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - May 18, 2018 7:04 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार चेन्नई सुपरकिंग्स के सुरेश रैना दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ फ्लॉप रहे हैं। रैना की शुक्रवार को दिल्ली के खिलाफ मैच में उतरना है और वह अपना रिकॉर्ड सुधारना चाहेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर उसके खिलाफ खेलना है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/virat-kohli-got-out-7-times-on-spin-bowling-in-ipl-2018-713443″][/link-to-post]

दिल्ली की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है जबकि चेन्नई को जीत के अंक का फायदा मिलेगा। यह मैच उसके लिए सिर्फ सम्मान की लड़ाई है। इस आखिरी मैच में टीम घरेलू दर्शक को जीत के साथ विदाई देना चाहेगी।

सुरेश रैना दिल्ली के खिलाफ फ्लॉप

आईपीएल में रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर काबिज सुरेश रैना ने 4855 रन बनाए हैं। दिल्ली के खिलाफ अब तक रैना ने 21 मैच में बल्लेबाजी की है जिसमें उन्होंने 27.33 के बेहद साधारण औसत से 492 रन बनाए हैं। इस दौरान वह महज दो बार ही अर्धशतक बनाने में कामयाब हुए हैं।

2018 में नहीं दिखा बल्ले का जादू

सुरेश रैना को इस सीजन में 11 मैच में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है। इन मुकाबलों में रैना के बल्ले से निकले हैं 315 रन। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक जमाया है और उनका औसत 35 का रहा है।

जीत चेन्नई की दिलाएगा क्वालीफायर में जगह

TRENDING NOW

इस समय चेन्नई की टीम प्वाइंट्स टेबल पर 16 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है। दिल्ली को अगर वह हराने में कामयाब हो जाती है तो उसके पास 18 अंक हो जाएंगे और वह क्वालीफायर खेलने वाली दूसरी टीम बन जाएगी।