×

Video: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में क्रिस गेल ने लिया हैरतअंगेज कैच

गेल ने अक्षर पटेल के ओवर में राजस्थान टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे का कैच लिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - May 7, 2018 12:29 PM IST

वेस्टइंडीज के धमाकेदार बल्लेबाज क्रिस गेल को आपने लंबे लंबे छक्के लगाते हुए सैकड़ों बार देखना होगा लेकिन ऐसा कम ही होता है जब गेल डाइव लगाकर कोई शानदार कैच पकड़ते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में ये कारनामा भी देखने को मिल गया। रविवार को राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मैच में गेल ने ऐसा शानदार कैच लिया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। गेल ने और किसी का नहीं बल्कि राजस्थान टीम के कप्तान अंजिक्य रहाणे का कैच पकड़ा था।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/darren-lehmann-hopes-everyone-forgives-steven-smith-david-warner-cameron-bancroft-709589″][/link-to-post]

मैच के चौथे ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर रहाणे ने कट मारने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले के किनारे से लगकर ऊपर हवा में चली गई। बैकवर्ड प्वाइंट पर खड़े गेल गेंद को पकड़ने के लिए आगे बढ़े। दर्शकों को ऐसा लग रहा था कि गेंद फील्डिर से आगे गिर जाएगी लेकिन गेल में आखिरी समय पर आगे की तरफ डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा। खिलाड़ियों के साथ साथ अंपायर को इस पर भरोसा नहीं हुआ इसलिए उन्होंने थर्ड अंपायर पर फैसला छोड़ दिया। रीप्ले में साफ हो गया कि गेल ने सही कैच पकड़ा है।

गेल के इस शानदार कैच की बदौलत रहाणे को केवल 5 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा। राजस्थान टीम ने 20 ओवर में 152 का स्कोर बनाया, जिसे किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने केएल राहुल की नाबाद 84 रनों की पारी की मदद से 18.4 ओवर में ही हासिल कर 6 विकेट से ये मैच जीत लिया।