×

डेढ महीने पहले बता दिया था, चैंपियन, रनर अप, मैन ऑफ द मैच का नाम

आईपीएल विजेता, रनर अप और मैन ऑफ द मैच का फैसला भले ही 27 मई को हुआ हो लेकिन इसका एलान 15 अप्रैल को एक लड़की ने ट्विटर पर पहले ही कर दिया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - May 31, 2018 2:21 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 7 अप्रैल 2018 में हुई और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 27 मई को खेला गया। लगभग दो महीने चले इस टूर्नामेंट में 60 मुकाबले खेले गए जिसमें आठ टीमों ने हिस्सा लिया। आईपीएल विजेता, रनर अप और मैन ऑफ द मैच का फैसला भले ही 27 मई को हुआ हो लेकिन इसका एलान 15 अप्रैल को एक लड़की ने ट्विटर पर पहले ही कर दिया था।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/on-this-day-in-2014-virender-sehwag-hits-century-to-take-kxip-into-ipl-final-717102″][/link-to-post]

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल 2018 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस मैच में चेन्नई के ओपनर शेन वॉटसन ने शानदार 117 रन की पारी खेली। यह तो वह जानकारी है जो मैच खत्म होने के बाद हर किसी के पास है।

हम आपको बताते हैं कि इन सभी बातों की भविष्यवाणी 15 अप्रैल को ही ट्विटर पर की जा चुकी था। जी हां, अंगुर स्टार्क के नाम से बने एक ट्विटर अकाउंट पर आईपीएल के 11वें सीजन के विजेता, उप विजेता और उस मैच के हीरो रहने वाले खिलाड़ी तक का नाम बता दिया गया था।

15 अप्रैल को स्किन डॉक्टर के नाम से बने ट्विटर अकाउंट पर आईपीएल 2018 जुड़े तीन सवाल किए गए थे। विजेता, उप-विजेता और इस मुकाबले के मैन ऑफ द मैच का नाम पूछा गया था।

कमाल की बात है कि इन तीनों सवाल का जवाब अंगुर स्टार्क नाम के से बने ट्विटर अकाउंट से दिए गए और तीनों भविष्यवाणी बिल्कुल साबित हुई।