This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
डेढ महीने पहले बता दिया था, चैंपियन, रनर अप, मैन ऑफ द मैच का नाम
आईपीएल विजेता, रनर अप और मैन ऑफ द मैच का फैसला भले ही 27 मई को हुआ हो लेकिन इसका एलान 15 अप्रैल को एक लड़की ने ट्विटर पर पहले ही कर दिया था।
Written by Viplove Kumar
Last Updated on - May 31, 2018 2:21 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 7 अप्रैल 2018 में हुई और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 27 मई को खेला गया। लगभग दो महीने चले इस टूर्नामेंट में 60 मुकाबले खेले गए जिसमें आठ टीमों ने हिस्सा लिया। आईपीएल विजेता, रनर अप और मैन ऑफ द मैच का फैसला भले ही 27 मई को हुआ हो लेकिन इसका एलान 15 अप्रैल को एक लड़की ने ट्विटर पर पहले ही कर दिया था।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/on-this-day-in-2014-virender-sehwag-hits-century-to-take-kxip-into-ipl-final-717102″][/link-to-post]
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल 2018 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस मैच में चेन्नई के ओपनर शेन वॉटसन ने शानदार 117 रन की पारी खेली। यह तो वह जानकारी है जो मैच खत्म होने के बाद हर किसी के पास है।
हम आपको बताते हैं कि इन सभी बातों की भविष्यवाणी 15 अप्रैल को ही ट्विटर पर की जा चुकी था। जी हां, अंगुर स्टार्क के नाम से बने एक ट्विटर अकाउंट पर आईपीएल के 11वें सीजन के विजेता, उप विजेता और उस मैच के हीरो रहने वाले खिलाड़ी तक का नाम बता दिया गया था।
Anyone who answers these 3 questions correctly will get a gift hamper and a FF from me. Plz post ur answers in comments and wait for @IPL final.
1. Who’ll win the IPL?
2. Who’ll be the runner up?
3. Who’ll be the man of the final?— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) April 15, 2018
15 अप्रैल को स्किन डॉक्टर के नाम से बने ट्विटर अकाउंट पर आईपीएल 2018 जुड़े तीन सवाल किए गए थे। विजेता, उप-विजेता और इस मुकाबले के मैन ऑफ द मैच का नाम पूछा गया था।
CSK will win.
SRH will be the runner up.
WATSON will be the man of the match— Angoor Stark (@ladywithflaws) April 15, 2018
TRENDING NOW
कमाल की बात है कि इन तीनों सवाल का जवाब अंगुर स्टार्क नाम के से बने ट्विटर अकाउंट से दिए गए और तीनों भविष्यवाणी बिल्कुल साबित हुई।