×

ये हैं दिल्ली के खिलाफ मुंबई की शानदार जीत के नायक

इंडियन टी20 लीग के 12वें सीजन में मुंबई ने दिल्ली को दूसरी बार हराया है।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में एक बार फिर मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा की सूझबूझ भरी कप्तानी का नमूना देखने को मिला। चाहे प्लेइंग इलेवन में किए बदलाव हों या गेंदबाजी अटैक में, रोहित ने दिल्ली के खिलाफ मैच में शानदार कप्तानी की। जिसके चलते 12वें सीजन में मुंबई ने दूसरी बार दिल्ली के खिलाफ जीत हासिल की और अंकतालिका में दूसरे नंबर पर कब्जा किया। आइए कोटला के मैदान में मुंबई की जीत के नायकों को जानते हैं।

क्विंटन डी कॉक:

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के विश्व कप स्क्वाड में जगह बनाने वाला ये बल्लेबाज इस सीजन मुंबई के लिए लगातार रन बना रहा था। मुंबई के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने के साथ साथ डी कॉक फॉर्म के साथ संघर्ष कर रहे कप्तान रोहित शर्मा को क्रीज पर समय देने में भी मदद करते हैं। दिल्ली के खिलाफ मैच में डी कॉक ने रन आउट होने से पहले 27 गेंदो पर 35 रनों की पारी खेली और रोहित के साथ पहले विकेट के लिए 57 रनों की मजबूत साझेदारी बनाई। इस अर्धशतकीय साझेदारी ने मुंबई के स्कोर की नींव रखी।

हार्दिक पांड्या:

मुंबई के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने दिल्ली के खिलाफ मैच में गेंद और बल्ले दोनों से धमाकेदार प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता। निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए हार्दिक ने भाई क्रुणाल पांड्या के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी बनाई। पांड्या ने 213.33 के शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदो पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 32 रन जड़े। वहीं गेंदबाजी के दौरान भी पांड्या का जलवा दिखा। हार्दिक ने 2 ओवर के स्पेल में 17 रन देकर एक विकेट निकाला।

ये भी पढ़ें: पता था अगर 140-150 रन बना लिए तो गेंदबाज मैच बचा लेंगे: रोहित शर्मा

राहुल चाहर:

स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर ने मुंबई के लिए दिल्ली के खिलाफ मैच में शानदार गेंदबाजी की। पावरप्ले में एक भी सफलता ना मिलने के बाद कप्तान ने चाहर को गेंद थमाई, बता दें कि ये पहला मैच था जब दिल्ली टीम ने पावरप्ले में एक भी विकेट नहीं गंवाया। चाहर ने बीच के ओवरों में आकर दिल्ली को बड़े झटके दिए। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में मात्र 19 रन देकर दोनों सलामी बल्लेबाजों पृथ्वी शॉ, शिखर धवन और कप्तान श्रेयस अय्यर के विकेट लिए।

क्रुणाल पांड्या:

मुंबई के स्पिन गेंदबाज क्रुणाल ने भी दिल्ली के खिलाफ मैच में गेंद और बल्ले से कमाल दिखाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रुणाल ने 26 गेंदो पर 37 रनों की नाबाद पारी खेली और मुंबई को 168/5 के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। गेंदबाजी के दौरान क्रुणाल ने भी हार्दिक की तरह केवल दो ओवर का स्पेल ही कराया, जिसमें उन्होंने 7 रन देकर कॉलिन मुनरो का बड़ा विकेट हासिल किया।

trending this week