×

मुंबई इंडियंस के इन स्टार खिलाड़ियों पर इस बार रहेगी नजर

टीम में रोहित शर्मा जैसा शानदार कप्तान हैं तो हार्दिक पांड्या जैसा बेहतरीन ऑलराउंडर। चलिए, जानते हैं कौन-कौन से स्टार खिलाड़ी हैं, जिनपर इस बार रहेगी नजर ।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 15, 2019 10:19 AM IST

मुंबई इंडियन टूर्नामेंट में धीमी शुरुआत के लिए जानी जाती है लेकिन वह वापसी करने में भी माहिर है। पिछला सीजन भले ही टीम का अच्छा नहीं रहा हो लेकिन इस मर्तबा टीम वापसी का इरादा लेकर ही लौटेगी। टीम में रोहित शर्मा जैसा शानदार कप्तान हैं तो हार्दिक पांड्या जैसा बेहतरीन ऑलराउंडर। चलिए, जानते हैं कौन-कौन से स्टार खिलाड़ी हैं, जिनपर इस बार रहेगी नजर ।

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में कोई सानी नहीं। एक बार सेट होने के बाद रोहित के बल्ले से निकलते शॉट्स देखते ही बनते हैं। रोहित ने पिछले साल अक्टूबर में लखनऊ में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक बना विश्व रिकॉर्ड बनाया था। रोहित टी 20 क्रिकेट में चार शतक बनाने वाले दुनिया के अकेले बल्लेबाज हैं। पिछले आईपीएल में रोहित का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और 14 मैचों में सिर्फ 286 रन ही बनाए थे। इस बार वह पिछले प्रदर्शन को पीछे छोड़ बल्ले से हल्ला मचाना चाहेंगे। (पढ़ें:- IPL 2019 (प्रीव्यू): सफलता की राह पर लौटना चाहेगी मुंबई इंडियंस)

जसप्रीत बुमराह 

सटीक यॉर्कर और तेज रफ्तार गेंद से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को पस्त करने वाले जसप्रीत बुमराह डेथ ओवर के सबसे खतरनाक गेंदबाज माने जाते हैं। दुनिया के नंबर एक वनडे गेंदबाज बुमराह ने हर फॉर्मेट में अपनी धाक जमाई है। पिछले कुछ सालों में विश्व क्रिकेट में इस गेंदबाज ने अपना वर्चस्व कायम किया है। पिछले दिनों इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, यूएई और वेस्टइंडीज के खिलाफ बुमराह ने मुश्किल मौकों पर विकेट निकाले हैं। मुंबई इंडियंस को अपने इस धुरंधर गेंदबाज से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

ईशान किशन

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ईशान किशन ने लगातार दो शतक जमाते हुए आईपीएल से पहले तमाम गेंदबाजों सचेत रहने का पैगाम भेज दिया है। पिछले सीजन में भी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उनकी आतिशी बल्लेबाजी का नजारा देखने मिला था। महज 21 गेंद पर 62 रन की तूफानी पारी से इस युवा ने सनसनी फैलाई थी। इस सीजन में वह लगातार रन बना रहे हैं। क्विंटन डी कॉक की मौजूदगी से ईशान पर बेहतर प्रदर्शन का दबाब रहेगा।

सूर्यकुमार यादव 

पिछले सीजन में ओपनिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव से मुंबई इंडियंस इस बार भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रखती है। 2018 का सीजन सूर्यकुमार के लिए काफी अच्छा रहा था 14 मुकाबलों में उनके नाम 512 रन थे जिसमें चार अर्धशकीय पारी शामिल थी।

हार्दिक पांड्या

TRENDING NOW

मुंबई इंडियंस के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या टीम के लिए एक्स फैक्टर लेकर आते हैं। हार्दिक की तेज रफ्तार गेंदबाजी हो या फिर आतिशी शॉट वो मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं। 2018 में उन्होंने 260 रन बनाने के साथ 18 विकेट भी हासिल किए थे। चोट और विवाद के बाद वापसी करते हुए हार्दिक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले चोटिल हुए हार्दिक फिट हैं और इस सीजन में धमाल मचाने को तैयार ।