×

आमने सामने होंगे बटलर-अश्विन, ऑर्चर से होगा गेल का मुकाबला

मोहाली में पंजाब और राजस्थान 12वें सीजन में दूसरी बार एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलेंगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 16, 2019 3:04 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग के 32वें मैच में आज जब किंग्स इलेवन पंजाब का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा तो मांकड़िंग विवाद एक बार फिर फैंस के जहन में ताजा हो जाएगा। पिछली बार जब ये दो टीमें आमने सामने थीं तो राजस्थान के जोस बटलर और पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन के बीच मांकड़िंग को लेकर बड़ा विवाद हुआ था, जो सोशल मीडिया से लेकर एमसीसी तक पहुंच गया था। बटलर के पास आज अश्विन के साथ हिसाब बराबर करने का मौका है। आइए, बटलर-अश्विन के अलावा आज के मैच में होने वाले कुछ रोमांचक मुकाबलों के बारे में बात करते हैं।

बटलर-अश्विन:

राजस्थान के खिलाफ पहले मैच में अश्विन ने अर्धशतक बनाकर खेल रहे बटलर को मांकड़िंग के जरिए आउट किया। जिस समय तक बटलर खेल रहे थे राजस्थान तेजी से जीत की ओर बढ़ रहा था लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम ने लगातार विकेट खोए और आखिरकार मैच हार गई। बटलर का वो विकेट मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट बना। आज जब ये दो खिलाड़ी फिर एक बार आमने सामनें होगें तो यकीनन एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। देखना होगा आज बाजी बटलर मारेंगे या अश्विन।

केएल राहुल-श्रेयस गोपाल:

केएल राहुल 12वें सीजन में पंजाब के लिए लगातार रन बना रहे हैं। इस सलामी बल्लेबाज ने अब तक 8 मैचों में 335 रन बनाए हैं। पंजाब का सामना जब पहले मैच में राजस्थान से हुआ था तो राहुल सस्ते में आउट हुए थे लेकिन आज के मैच में वो इसे बदलना चाहेंगे। आज राहुल का सामना राजस्थान के सबसे सफल गेंदबाज श्रेयस गोपाल से होगा। गोपाल इस सीजन में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स जैसे बड़े बल्लेबाजों को विकेट निकाल रहे हैं और वो राहुल का नाम इस लिस्ट में जरूर जोड़ना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें: वनडे डेब्यू के 15 साल बाद मिला विश्व कप खेलने का मौका, कार्तिक ने कहा-सपना सच हुआ

क्रिस गेल-जोफ्रा ऑर्चर:

TRENDING NOW

आज के मैच का सबसे मनोरंजन मुकाबले होगा क्रिस गेल और जोफ्रा ऑर्चर के बीच होगा। राजस्थान के खिलाफ खेले पहले मैच में गेल ने 79 रनों की पारी खेली थी और पंजाब को जीत दिलाई थी। जीत हासिल करने के लिए आज राजस्थान को सबसे पहले इस कैरेबियन बल्लेबाज को पवेलियन वापस भेजना होगा। सलामी बल्लेबाज गेल का सामना शुरुआती अटैक में ऑर्चर से होगा। देखना होगा आज ऑर्चर गेल को सस्ते में पवेलियन भेजते हैं या गेल राजस्थान के खिलाफ एक और बड़ी खेलते हैं।