×

वनडे डेब्यू के 15 साल बाद मिला विश्व कप खेलने का मौका, कार्तिक ने कहा-सपना सच हुआ

दिनेश कार्तिक को युवा विकेटकीपर रिषभ पंत पर तरहीज देकर विश्व कप स्क्वाड में शामिल किया गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - April 16, 2019 2:27 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा है कि विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा होना उनके लिए सपना सच होने जैसा है। इंग्लैंड एवं वेल्स की संयुक्त मेजबानी में 30 मई से शुरू हो रहे वनडे विश्व कप के लिए सोमवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया गया।

टीम में युवा विकेटकीपर रिषभ पंत को जगह नहीं दी गई है। उनकी जगह दूसरे विकेटकीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया है। कार्तिक ने सोमवार रात आईपीएल की अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की वेबसाइट पर कहा, “मैं बहुत उत्साहित हूं। लंबे समय बाद अब इस टीम का हिस्सा होना सपना सच होने जैसा होना है।”

चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद ने पंत के ऊपर कार्तिक को तरजीह देने के सवाल पर कहा कि कार्तिक का अनुभव उनके पक्ष में गया। प्रसाद ने साफ किया कि कार्तिक की विकेटकीपिंग पंत से बेहतर हैं और इस बात ने उनके चयन में बड़ी भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें: ‘कार्तिक की बेहतर विकेटकीपिंग की वजह से पंत को नहीं मिला मौका’

प्रसाद ने कहा, “हमने पंत और कार्तिक पर विचार किया। कार्तिक एक अनुभवी खिलाड़ी हैं इसलिए हमने उन्हें चुना। जब टीम में महेंद्र सिंह धोनी नहीं होंगे तब मुश्किल समय में टीम को संभालने के लिए एक अनुभवी खिलाड़ी चाहिए जो शांत रहकर मैच को संभाल सके। इस मामले में कार्तिक आगे निकल गए।”

TRENDING NOW

भारत के लिए 91 वनडे मैच खेलने वाले कार्तिक ने आगे कहा, “एक टीम के रूप में, हमने कुछ खास चीजें की हैं और अब मैं उस दौर से गुजर रहा हूं और मैं वास्तव में इस टीम का हिस्सा बनना चाहता हूं।”