×

IPL 2020: डेब्यू आईपीएल मैच में 20 साल के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने छोड़ी छाप

20 वर्षीय लेग स्पिन रवि बिश्नोई ने अपने पहले ही आईपीएल मैच में रिषभ पंत को किया बोल्ड

आईसीसी-19 वर्ल्ड कप 2019 (ICC U-19 World Cup 2019) में अपने लेग स्पिन से न्यूजीलैंड की धरती पर तहलका मचाने वाले राजस्थान के रवि बिश्वनोई (Ravi Bishnoi) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की ओर से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ डेब्यू का मौक मिला है.  रवि घरेलू क्रिकेट में राजस्थान की ओर से खेलते हैं.

अंडर-19 वर्ल्ड कप में 17 विकेट चटकाए थे 

20 वर्षीय रवि ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में 3.48 के इकोनॉमी से कुल 17 विकेट चटकाए थे.  क्रिकेट के प्रति गजब का जूनुन रखने वाले इस युवा स्पिन गेंदबाज को अंडर-16 और अंडर-19 क्रिकेट  ट्रायल में नकार दिया गया था.  इसके बाद उन्हें साल 2018 में जयपुर में राजस्थान रॉयल्स ने नेट सेशन में गेंदबाजी के लिए बुलाया.  इसके बाद उन्होंने इस प्रतिभा को पहचाना.

कुंबले के मार्गदर्शन में आईपीएल खेल रहे हैं 

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ समय बिताने के बाद रवि बिश्नोई के पिता उन्हें 12वीं की परीक्षा के लिए घर ले आए.  बावजूद इसके बिश्नोई की क्रिकेट में रूचि बनी रही.  उन्होंने लिस्ट ए के छह मैचों में 8 विकेट चटकाए हैं जबकि 6 टी20 में उनके नाम 6 विकेट है.

इस समय बिश्नोई दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) की देखरेख में खेल रहे हैं.  कुंबले किंग्स इलेवन पंजाब के हेड कोच हैं.  उनके मार्गदर्शन में खेलना बिश्नोई के लिए किसी सपने से कम नहीं है.  बिश्नोई ने हाल में कहा था कि वह कुंबले के मार्गदर्शन में  उनसे फ्लिपर गेंद डालने की कला सीखने की कोशिश कर रहे हैं.

trending this week