×

क्‍या अगले सीजन में भी अनिल कुंबले-केएल राहुल की जोड़ी को फ्रेंचाइजी देगी मौका ?

इस सीजन में किंग्‍स इलेवन पंजाब की टीम प्‍लेऑफ में अपनी जगह बनाने से चूक गई।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - November 10, 2020 6:47 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग में छठे स्थान पर रहने के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल और कोच अनिल कुंबले के साथ बरकरार रहने की संभावना है। न्‍यूज एूजंसी पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक राहुल और कुंबले को 2021 सत्र में भी बरकरार रखना चाहते हैं जिसका आयोजन छह से कम महीने में होगा।

इस सत्र में पहली बार टीम की कप्तानी करने वाले राहुल ने 55.83 के औसत से 670 रन बनाकर बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया। फ्रेंचाइजी के साथ कुंबले का पहला सत्र था।

IND vs AUS: पांच खिलाड़ी जो ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली को कर सकते हैं रिप्‍लेस

पंजाब की टीम कभी भी संतुलित इकाई नहीं रही थी लेकिन उसे आखिरकार खिलाड़ियों का कोर ग्रुप मिल गया है जिसके साथ वह एक टीम बना सकता है। इस ग्रुप में राहुल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, मोहम्मद शमी, क्रिस गेल और युवा जैसे रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह शामिल हैं।

प्रबंधन मध्यक्रम में कुछ कमियों को दूर करना चाहता है और गेंदबाजी विभाग में भी जो कई वर्षों से उसके लिये परेशानी का कारण रहा है।
सूत्र ने कहा, ‘‘मालिक कप्तान और कोच से खुश हैं। राहुल का बल्ले से प्रदर्शन शानदार रहा और टीम ने सत्र के दूसरे हाफ में शानदार वापसी की। अगर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मैच में शार्ट रन नहीं हुआ होता तो टीम प्ले ऑफ में भी पहुंच सकती थी। ’’

IND vs AUS: ऑस्‍ट्रेलिया दौरे की टीम में किए गए सात बदलाव, 27 नवंबर को होगा पहला मैच

उन्होंने कहा, ‘‘अच्छी बात यह है कि कोर ग्रुप मिल गया है। मध्यक्रम में कमियों को दूर करने की जरूरत है जिसमें टीम को पॉवर हिटर खिलाड़ियों की जरूरत है और साथ ही शमी की मदद के लिये एक विश्व स्तरीय तेज गेंदबाज की जरूरत है। ’’

टीम ने ग्लेन मैक्सवेल (10.75 करोड़ रूपये) और शेल्डन काट्रेल (8.5 करोड़ रूपये) जैसे खिलाड़ियों पर काफी खर्चा किया है लेकिन दोनों ही कुछ खास नहीं कर पाये विशेषकर आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिसने 15.42 के औसत से 13 मैचों में 108 रन बनाये। टीम ने 2017 में मैक्सवेल के जाने के बाद दोबारा से टीम में शामिल किया था।

TRENDING NOW

सूत्र ने कहा, ‘‘उनका प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा और उनके साथ जारी रहना मुश्किल होगा। ’’ टीम की समीक्षा बैठक में इनके भविष्य पर भी फैसला किया जायेगा