This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
कोहली एंड कंपनी की क्या है मजबूती और कमजोरी, जानें Full Squad
तीन बार की फाइनलिस्ट है कोहली की टीम, पहली बार चैंपियन बनने पर है नजर
Written by Kamlesh Rai
Last Published on - September 8, 2020 12:05 PM IST

IPL 2020 RCB Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) टीम अपने अच्छे और खराब प्रदर्शन को लेकर हमेशा से चर्चा में रहती है। इस टीम के फैन फॉलोइंग भी ज्यादा है क्योंकि विराट कोहली (Virat Kohli) और एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) जैसे दिग्गज इसमें शामिल हैं। सीजन के शुरुआत में कागजों पर टीम संतुलित नजर आती है लेकिन अधिकतर समय इसके बल्लेबाज या गेंदबाज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने में नाकाम रहे हैं, या यूं कहें की टीम इकाई के रूप में प्रदर्शन नहीं कर पाती है.
हमेशा की तरह इस बार टीम खिताब के दावेदारों में शामिल है। कप्तान विराट कोहली भी खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त है लेकिन हर कोई के मन में एक ही सवाल है कि क्या कोहली अपनी अगुआई में आरसीबी को पहली बार खिताब दिलाने में इस बार सफल रहेंगे?
IPL 2020 के लिए RCB का स्क्वॉड :
विराट कोहली, मोइन अली, युजवेंद्र चहल, पार्थिव पटेल, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, पवन नेगी, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह मान, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, एबी डीविलियर्स, एरोन फिंच, क्रिस मॉरिस, शाहबाज अहमद, पवन देशपांडे,जोशुआ फिलिप, इशरू उडाना, डेल स्टेन, एडम जांपा।
मजबूती (Strengths)
विस्फोटक बल्लेबाजी
आरसीबी की मजबूती उसकी विस्फोटक बल्लेबाज हैं। एरोन फिंच (Aaron Finch), विराट और एबी डीविलियर्स टॉप 3 में ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका नाम ही विपक्षी गेंदबाजों की नींद उड़ाने के लिए काफी है।
कमजोर पक्ष (Weaknesses)
टीम जिस तरह कागज पर मजबूत दिखाई देती है उस तरह वह फील्ड पर अपना प्रदर्शन नहीं दे पाती है। पिछले कुछ वर्षों से उसकी गेंदबाजी कमजोर कड़ी रही है जो अब भी बरकरार है। आरसीबी के पास भारतीय पेसर उमेश यादव (Umesh Yadav), नवदीप सैनी (Navdeep Saini) और मोहम्मद सिराज हैं जिनकी भूमिका डेथ ओवर्स में कुछ खास नहीं रही है।
डेल स्टेन (Dale Steyn) की मौजूदगी टीम के अन्य गेंदबाजों के लिए अच्छी है लेकिन उनका फिटनेस चिंता का विषय है। उमेश अपने दिन बेहतरीन गेंदबाजी कर सकते हैं लेकिन वह काफी महंगे भी साबित सकते हैं। इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम 5वें या छठे स्थान पर रह सकती है। स्पिन विभाग में चहल (Yuzvendra Chahal) को जांपा से अच्छा सहयोग मिलने की उम्मीद की जा सकती है।
आईपीएल 2019 में आरसीबी का प्रदर्शन
पिछले आईपीएल में आरसीबी की टीम 8 टीमों की तालिका में सबसे निचले क्रम पर रही थी। विराट एंड कंपनी 14 में से सिर्फ 5 मैच ही जीत पाई थी।
विराट कोहली थे हाइएस्ट रन स्कोरर
कोहली ने 14 मैचों में कुल 464 रन बनाए थे जो आरसीबी की ओर से किसी बल्लेबाज का सर्वाधिक था। वहीं गेंदबाजी में चहल ने सर्वाधिक 18 विकेट लिए थे।
आरसीबी के लिए बेस्ट सीजन: फाइनलिस्ट (2009, 2011, 2016)
संभावित इलेवन (Probable XI)
TRENDING NOW
एरोन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, वाशिंगटन सुंदर, एडम जांपा, नवदीप सैनी, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल।