×

राष्ट्रीय टीम के लिए पहला टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज

केविन ओ ब्राइन ने पाकिस्तान के खिलाफ डबलिन टेस्ट में 118 रनों की पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - May 15, 2018 12:18 PM IST

किसी भी खिलाड़ी के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए पहला शतक बनाना बहुत खास होता है। सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ डबलिन टेस्ट में केविन ओ ब्राइन ने आयरलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट का पहला शतक बनाया। केविन ने फॉलोऑन के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 216 गेंदो पर 118 रनों की पारी खेलकर आयरलैंड को 139 रनों की बढ़त दिलाई। इसी के साथ केविन ने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए पहला टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम शामिल कर लिया है। गौरतलब है कि टीम के डेब्यू टेस्ट मैच में पहला शतक लगाने वाले केविन चौथे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के चार्ल्स बैनरमैन, जिम्बाब्वे के डेव हौटन और बांग्लादेश के अनीमुल इस्लाम अपनी राष्ट्रीय टीम के डेब्यू मैच में टीम की ओर से पहला शतक लगा चुके हैं।

हर देश के लिए पहला टेस्ट शतक बनाने वाले क्रिकेटरों की सूची:

TRENDING NOW

टीम बल्लेबाज स्कोर विपक्षी टीम वेन्यू सीजन टीम का पहला टेस्ट मैच
ऑस्ट्रेलिया चार्ल्स बैनरमैन 165* इंग्लैंड मेलबर्न 1876-77 हां
इंग्लैंड विलियम गिलबव्रट ग्रेस 152 ऑस्ट्रेलिया द ओवल 1880
दक्षिण अफ्रीका जिमी सिंक्लेयर 106 दक्षिण अफ्रीका केपटाउन 1898-99
वेस्टइंडीज क्लिफोर्ड रोच 122 इंग्लैंड ब्रिजटाउन 1929-30
न्यूजीलैंड स्टीवी डेम्पस्टर 136 इंग्लैंड वेलिंगटन 1929-30
भारत लाला अमरनाथ 118 इंग्लैंड बाम्बे 1932-33
पाकिस्तान नज़र मोहम्मद 124* भारत लखनऊ 1952-53
श्रीलंका सिदाथ वेटिमिमनी 157 पाकिस्तान फैसलाबाद 1981-82
जिम्बाब्वे डेव हौटन 121 भारत हरारे 1992-93 हां
बांग्लादेश अनीमुल इस्लाम 145 भारत ढाका 2000-01 हां
आयरलैंड केविन ओ ब्राइन 118* पाकिस्तान मालाहिदे 2018 हां

डबलिन टेस्ट का चौथा दिन खत्म होने तक केविन 118 पर नाबाद थे और आयरलैंड टीम ने 7 विकेट पर 319 रन बना लिए थे।