×

प्रिव्यू: प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए करो य मरो के इरादे से उतरेंगी पुणे और पंजाब

इस मैच में जो टीम जीतेगी वह सीधी प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम होगी। वहीं जो हारेगी उसका सफर यहीं थम जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - May 14, 2017 11:33 AM IST

राइजिंग पुणे सुपरजायंट बनाम किंग्स इलेवन पंजाब © BCCI
राइजिंग पुणे सुपरजायंट बनाम किंग्स इलेवन पंजाब © BCCI

आईपीएल 2017 के 55वें मुकाबले में आज राइजिंग पुणे सुपरजायंट और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला जाएगा। यह इन दोनों टीमों का ग्रुप स्टेज का अंतिम मैच है। साथ ही जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वह सीधे प्लेऑफ में प्रवेश करेगी। तीन टीमें मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स पहले से ही प्लेऑफ में प्रवेश कर चुकी हैं। इस मैच में जो टीम जीतेगी वह सीधी प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम होगी। वहीं जो हारेगी उसका सफर यहीं थम जाएगा। अभी आरपीएस के 13 मैचों में 16 अंक नेट रन रेट -0.083 के साथ हैं। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के 13 मैचों में 14 अंक, नेट रन रेट +0.296 के साथ हैं। ऐसे में अगर किंग्स इलेवन पंजाब मैच जीतती है तो वह 16 अंकों के साथ ही नेट रन रेट अच्छा होने के चलते प्लेऑफ में प्रवेश कर जाएगी और इतने ही अंकों के साथ नेट रन रेट खराब हो जाने के कारण सुपरजायंट को बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा। इस तरह यह मैच इन दोनों टीमों के लिए करो य मरो वाला होगा।

राइजिंग पुणे सुपरजायंट: आरपीएस की इस टूर्नामेंट में शुरुआत उतनी बढ़िया नहीं थी लेकिन उन्होंने सही समय पर बेहतरीन खेल दिखाना शुरू किया और अब आलम यह है कि वे प्लेऑफ में प्रवेश करने की बांट जोह रहे हैं। आरपीएस के लिए अबतक राहुल त्रिपाठी बेहतरीन रहे हैं। युवा त्रिपाठी पुणे के लिए एक अच्छे ओपनिंग बल्लेबाज साबित हुए हैं और उन्होंने अनुभवी अजिंक्य रहाणे का अच्छा साथ निभाया है। वहीं कप्तान स्टीवन स्मिथ भी अच्छी फॉर्म में हैं। इसके अलावा टीम के अन्य खिलाड़ी एमएस धोनी, मनोज तिवारी और बेन स्टोक्स ने समय-समय पर टीम को अच्छी बल्लेबाजी करते हुए योगदान दिया है।

टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण अपेक्षाकृत कम अनुभवी मालूम पड़ता है। ऐसे में जयदेव उदानकट, शार्दुल ठाकुर और बेन स्टोक्स को इस महत्वपूर्ण मैच में अपनी टीम की सफलता में पूर्ण मनोयोग के साथ योगदान देना होगा। हालांकि, उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब को पुणे में रोकने के लिए एक अच्छे स्पिन गेंदबाजी आक्रमण की जरूरत होगी। ऐसे में वॉशिंगटन सुंदर की जगह राहुल चाहर को शामिल किया जा सकता है। ताकि एडम जंपा के साथ वह पुणे की स्पिन गेंदबाजी को बल दे सकें।

किंग्स इलेवन पंजाब: किंग्स इलेवन पंजाब की बैटिंग लाइन-अप इन-फॉर्म बल्लेबाजों से भरी हुई है। मार्टिन गप्टिल, साहा, मैक्सवेल और शॉन मार्श अमूमन हर मैच में रन बरसा रहे हैं। वहीं साहा को ओपनिंग भेजने से उनकी बैटिंग लाइनअप और मजबूत हुई है। उनके निचले क्रम में अक्षर पटेल और मनन वोहरा भी अच्छे हाथ चला लेते हैं।

गेंदबाजी में संदीप शर्मा का कोई जवाब नहीं है। वह गेंदों को दोनों दिशा में स्विंग कराते हैं। वहीं उनका साथ पिछले मैचों में मैट हेनरी और मोहित शर्मा ने खूब निभाया है। इस मैच में ईशांत शर्मा की जगह टी नटराजन को शामिल किया जा सकता है। अक्षर पटेल किंग्स इलेवन के स्पिन गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे। उनका साथ दूसरे स्पिनर के रूप में राहुल तेवतिया या स्वप्निल सिंह देंगे।

राइजिंग पुणे सुपरजायंट की संभावित प्लेइंग इलेवन: अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), बेन स्टोक्स, एमएस धोनी (विकेटकीपर), डैनियल क्रिश्चियन, मनोज तिवारी, वाशिंगटन सुंदर/राहुल चाहर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, एडम जंपा।

किंग्स इलेवन पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन: मार्टिन गप्टिल, रिध्दिमान साहा (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), शॉन मार्श, अक्षर पटेल, मनन वोहरा, राहुल तेवतिया/स्वप्निल सिंह, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, टी नटराजन, मैट हेनरी।

TRENDING NOW

क्या कहते हैं आंकड़े: इन दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 3 मैच खेले गए हैं जिसमें से दो पंजाब ने और एक आरपीएस ने जीता है। इस सीजन के पहले मुकाबले में पंजाब ने आरपीएस को 6 विकटों से हराया है।