×

IPL 2016: गुजरात लॉयंस के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब के संभावित अंतिम ग्यारह खिलाड़ी

किंग्स इलेवन पंजाब पिछले सीजन की अपनी नाकामी को भुलाकर नए सीजन की शुरूआत जीत के साथ करना चाहेगी

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Published on - April 10, 2016 3:00 PM IST

किंग्स इलेवन पंजाब टीम इस बार हर हाल में अपने खिताब का सूखा खत्म करना चाहेगी © IANS
किंग्स इलेवन पंजाब टीम इस बार हर हाल में अपने खिताब का सूखा खत्म करना चाहेगी © IANS

पिछले आठ आईपीएल सीजन में खिताब जीतने में नाकाम रही किंग्स इलेवन पंजाब टीम नौवें सीजन का अपना पहला मुकाबला नई नवेली गुजरात लॉयंस के खिलाफ खेलेगी। किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी की जिम्मेदारी इस साल साउथ अफ्रीकी विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर के हाथों में होगी। नए कप्तान की कप्तानी में पंजाब टीम पिछले सीजन की नाकामी को भुलाकर इस साल खिताब जीतने का प्रयास करेगी। मिलर भी कप्तान के रूप में अपना पहला मैच हारना नहीं चाहेंगे और अपनी सबसे मजबूत टीम को गुजरात लॉयंस के खिलाफ मुकाबले में उतारेंगे। तो आईए जानते हैं कौन से ऐसे खिलाड़ी है जिनको अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है।

टॉप आर्डर:
पंजाब टीम के टॉप आर्डर की कमान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शॉन मार्श के कंधों पर होगी। मार्श के अलावा मुरली विजय और मनन वोहरा भी टॉप आर्डर में बल्लेबाजी की भूमिका में होंगे। मुरली विजय सलामी बल्लेबाज की भूमिका में रहेंगे ये तो तय है लेकिन उनके साथी के रूप मे मार्श और वोहरा दोनों ही विकल्प है। यदि वोहरा सलामी बल्लेबाजी के लिए आते है तो नंबर तीन की पोजीशन पर मार्श खेलेंगे। यदि मार्श पारी की शुरूआत करते हैं तो वोहरा नंबर तीन की जिम्मेदारी निभाएंगे। ALSO READ: IPL 2016: किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ गुजरात लॉयंस की संभावित अंतिम एकादश

मिडिल आर्डर:
किंग्स इलेवन पंजाब के पास मिडिल आर्डर में काफी फायर पावर मौजूद है। मध्य क्रम में ग्लैन मैक्सवेल और डेविड मिलर की मौजूदगी विरोधी गेंदबाजों के माथे पर पसीना ला सकती है। रिद्धिमान साहा मध्य क्रम को स्थायित्व देने का काम करेंगे। ऐसे में अगर देखें तो पंजाब टीम का मध्य क्रम काफी मजबूत नजर आता है। मैक्सवेल अपने दिन पर किसी भी गेंदबाज की दुर्गति कर सकते हैं। तो मिलर आक्रामक और रक्षात्मक दोनों तरह की क्रिकेट खेलने में माहिर हैं। ALSO READ: IPL9: किंग्स इलेवन पंजाब की ताकत और कमजोरियों पर एक नजर

लोवर मिडिल आर्डर:
लोवर मिडिल आर्डर में गुरकीरत सिंह और अक्षर पटेल अच्छे हाथ दिखा सकते हैं। गुरकीरत ने हाल ही में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में जगह बनाई थी। वो इस जगह को बरकरार रखने के लिए गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। अक्षर भी अंतिम ओवरों में कुछ उपयोगी रन जोड़ सकते हैं। ALSO READ: आईपीएल9: गुजरात लायंस टीम की कमजोरी और मजबूती का जायजा

स्पिन अटैक:
स्पिन अटैक की जिम्मेदारी अक्षर पटेल के युवा कंधों पर होगी। अक्षर ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है। अक्षर के साथी स्पिनर की भूमिका में मिलर मैक्सवेल और गुरकीरत को आजमा सकते हैं। मैक्सवेल टी20 मैचों में विकेट चटकाने के लिए जाने जाते हैं।

पेस अटैक:
पंजाब टीम के पेस अटैक का नेतृत्व ऑस्ट्रेलियाई सीमर मिचेल जानसन करेंगे। हालांकि क्रिकेट को अलविदा कह चुके जानसन के लिए सबसे बड़ी चुनौती लय पाने की होगी। अगर जानसन अपनी लय पा लेते हैं तो विरोधी टीमों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में संदीप शर्मा अपनी स्विंग से बल्लेबाजों को परेशान करने का प्रयास करेंगे। मोहित शर्मा टीम के तीसरे सीमर की भूमिका निभाएंगे।

किंग्स इलेवन पंजाब की संभावित अंतिम एकादश:
मुरली विजय, मनन वोहरा, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर(कप्तान), रिद्धिमान साहा(विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह, अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, मिचेल जानसन/काइल एबट।

TRENDING NOW

फुल स्क्वाड:
डेविड मिलर(कप्तानी), मिचेल जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मनन वोहरा, मुरली विजय, ऋषि धवन, रिद्धिमान साहा, शॉन मार्श, गुरकीरत सिंह, संदीप शर्मा, अक्षर पटेल, निखिल नाइक, अनुरीत सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित शर्मा, काइल एबट, के सी करिअप्पा, मार्कस स्टोइंस, फरहान बेहरादीन, प्रदीप साहू, स्वप्निल सिंह, अरमान जाफर।