×

मोर्गन ने Kohli और Dhoni को पीछे छोड़ बनाया ये खास रिकॉर्ड

इंग्लैंड ने रविवार को खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - November 30, 2020 2:43 PM IST

Latest Cricket News Today: इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की कप्तानी वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 3 मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका (South Africa vs England 2nd T20) को 4 विकेट से हरा दिया. इस जीत से इंग्लिश टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. दक्षिण अफ्रीका की ओर से रखे गए 147 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने 1 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज कर ली.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसकी धरती पर टी20 में इंग्लैंड की लगातार ये चौथी जीत है. इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका में खेले अब तक अपने सभी टी20 मैच जीते हैं. ऐसे में दक्षिण अफ्रीकी धरती पर लगातार चार टी20 मैच जीतने वाली इंग्लैंड पहली टीम बन गई है.

बतौर कप्तान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोर्गन की ये टी20 मैचों में छठी जीत है. किसी भी कप्तान का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ये सर्वाधिक जीत है. मोर्गन ने इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को भी पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने बतौर कप्तान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैच जीते थे.

TRENDING NOW

इयोन मोर्गन लक्ष्य का सफलता पूर्वक पीछा करते हुए सातवीं बार नाबाद लौटे. वह टी20 में ये कारनामा करने वाले महेंद्र सिंह धोनी के बाद दूसरे कप्तान हैं. धोनी 12 बार ऐसा कर चुके हैं. मोर्गन ने नाबाद 26 रन की पारी के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ दिया है जो छह बार ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.