This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
विकेट के पीछे सर्वाधिक शिकार कर धोनी बने दशक के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर
ब्रेक के तहत टीम इंडिया से बाहर चल रहे अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी ने अपना अंतिम मैच इस वर्ष इंग्लैंड में आयोजित वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में खेला था.
Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - December 29, 2019 3:00 PM IST


भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की विकेट के पीछे कोई सानी नहीं है. धोनी ने इसे कई बार अपनी चुस्ती और फुर्ती से साबित भी किया है. इस उम्र में भी धोनी जिस तरह विकेट के पीछे कैच को लपकते हैं उसका कोई जवाब नहीं है.
MS Dhoni के भविष्य को लेकर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान
साल 2019 को जाने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. हालांकि यह सिर्फ साल का अंत नहीं बल्कि एक दशक का समापन भी है. 2010 का दशक अब पूरा होने को है. इसलिए हम यहां पूरे दशक की बात कर रहे हैं.
38 वर्षीय धोनी पिछले एक दशक में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेट के पीछे सर्वाधिक शिकार करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं. उन्होंने 2010 से लेकर 2019 तक 196 वनडे मैचों में कुल 242 शिकार किए जो वर्ल्ड क्रिकेट में किसी विकेटकीपर का इस समयावधि में सर्वाधिक है.
ब्रेक के तहत टीम इंडिया से बाहर चल रहे धोनी ने अपना आखिरी वनडे इस वर्ष आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.
Year Ender 2019: बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाने के मामले में बुमराह रहे फिसड्डी, कहर बनकर टूटा ये बॉलर
धोनी के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर (Jos Buttler) हैं जिन्होंने 141 वनडे में विकेट के पीछे कुल 202 शिकार किए. तीसरे नंबर पर श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) हैं जिनके नाम 142 वनडे में 188 शिकार दर्ज हैं. बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम (147 वनडे, 175 शिकार) चौथे और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक (114 वनडे, 166 शिकार) 5वें नंबर पर हैं.
मौजूदा दशक में सर्वाधिक वनडे खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं धोनी
धोनी ने 2010 से 2019 तक कुल 196 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस लिस्ट में भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 227 वनडे खेलकर टॉप पर हैं.
श्रीलंकाई ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) ने इस दशक में 196 जबकि इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने 195 वनडे खेले हैं. इस लिस्ट में 5वें नंबर पर टीम इंडिया के उप कप्तान ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) है जिन्होंने 180 वनडे खेले.
इस दशक सबसे ज्यादा वनडे जीतने में भी धोनी रहे अव्वल
TRENDING NOW
‘माही’ (Mahi) के नाम से विख्यात धोनी इस दशक सर्वाधिक वनडे जीतने के मामले में टॉप पर रहे. उन्होंने 71 वनडे मैचों में जीत दर्ज की जबकि इयोन मोर्गन 68 जीत के साथ दूसरे नंबर पर रहे. तीसरे नंबर पर विराट कोहली का नंबर आता है जिनके खाते में 60 जीत दर्ज है. दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एबी डीविलियर्स (AB divilliers) 59 वनडे में जीत के साथ चौथे और एंजेलो मैथ्यूज 49 जीत के साथ 5वें पायदान पर रहे.