Advertisement

महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनी मिताली राज; बनाए कई रिकॉर्ड्स

भारतीय कप्तान मिताली राज की 75 रनों की पारी के दम पर भारत ने तीसर वनडे मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया।

महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनी मिताली राज; बनाए कई रिकॉर्ड्स
Updated: July 4, 2021 11:06 AM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

भारतीय कप्तान मिताली राज पूर्व इंग्लिश कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स को पीछे छोड़कर महिला क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं।

राज ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में शानदार अर्धशतक लगाकर ये कीर्तिमान हासिल किया।

इंग्लैंड के लिए 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राज ने भारतीय पारी को संभाला। कप्तान ने 86 गेंदो पर 8 चौकों की मदद से 75 रनों की मैचविनिंग पारी खेली।

इस मैचविनिंग पारी के साथ मिताली राज ने ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 10,277 रन पूरे कर लिए हैं। और अब वो पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स के 1,0273 रन के रिकॉर्ड से आगे निकल गई हैं।

महिला क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (7849 रन), चौथे स्थान पर वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर (7834 रन) , पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग (7024 रन) हैं।

सफल ODI चेज़ में सर्वाधिक 50+ रन

इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी के साथ मिताली ने एक और कीर्तिमान अपने नाम किया। भारतीय कप्तान अब वनडे क्रिकेट में रनों का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा बार मैचविनिंग अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गई हैं।

राज ने अपने वनडे करियर में कुल 18 बार रनों की पीछा करते हुए अर्धशतक बनाया है जहां उनकी टीम को जीत हासिल हुई है। भारतीय कप्तान से पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई कप्तान लेनिंग के नाम था, जिन्होंने 17 वनडे मैचों में सफल चेज के दौरान अर्धशतक जड़ा था।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement