×

भारतीय कप्तान मिताली राज ने ट्वीट कर ली इंडियन फैंस पर 'चुटकी'

मिताली राज ने ट्विटर पर लिखा, इंडियन प्रीमियर लीग खत्म होने के बाद खाली सा महसूस कर रहे हैं ?

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - June 1, 2018 12:53 PM IST

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में हुए विश्व कप 2017 के फाइनल तक का सफर तय कर क्रिकेट फैंस को महिला क्रिकेट की तरफ देखने को मजबूर कर दिया। इस टूर्नामेंट में महिला खिलाड़ियों ने ऐसा प्रदर्शन किया जिसने लोगों का नजरिया ही बदल दिया। इंडियन प्रीमियर लीग खत्म के खत्म होने के बाद महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने लोगों से एशिया कप में समर्थन करने की अपील की है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/kl-rahul-says-to-play-world-cup-is-my-childhood-dream-up-for-no-4-slot-in-odis-717392″][/link-to-post]

वनडे कप्तान मिताली राज ने भारतीय क्रिकेट फैंस को मलेशिया में होने वाले एशिया कप में टीम का समर्थन करने की बात लिखी है। मिताली ने मलेशिया में खेले जाने वाले महिलाओं के एशिया कप की तरफ लोगों का ध्यान खींचने के लिए ट्वीट किया।

मिताली ने ट्वीट में लिखा, ”इंडियन प्रीमियर लीग खत्म होने के बाद खाली सा महसूस कर रहे हैं ? हम एशिया कप 2018 खेलने के लिए मलेशिया में हैं। बस बता रही हूं …मिलते हैं इंडिया  ?”

गौरतलब है कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान बीसीसीआई ने एक बड़ा कदम उठाते हुए महिला टी-20 मुकाबले का आयोजन किया था। यह मैच क्वालीफायर मैच से पहले खेला गया था।

सुपरनोवाज टीम की कप्‍तानी हरमनप्रीत कौर ने की तो ट्रेलब्‍लेजर्स की कमान स्‍मृति मंधाना को दी गई। स्‍मृति मंधाना की टीम ने 20 ओवरों में 129 रन बनाए। जवाब में हरमनप्रीत कौर सुपरनोवा ने इस मुकाबले को तीन विकेट से जीत लिया।

TRENDING NOW