×

दुनिया के सबसे अभागे क्रिकेटर, जब भी खेले हमेशा हारी उनकी टीम

इन क्रिकेटरों ने अपने करियर में कभी अपनी टीम को जीतते नहीं देखा।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - October 13, 2017 9:42 PM IST

कहते हैं कि भाग्य हमेशा वीरों का साथ देता है। लेकिन ये बात क्रिकेट खेल में कतई लागू नहीं होती। क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे वाकए भरे पड़े हैं जब क्रिकेटरों के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। कुछ ऐसे क्रिकेटर भी हुए जिनके रहते हुए उनकी टीम को जीत कभी नहीं मिली तो कुछ ऐसे हुए जिन्हें अपने करियर के 20 से 30 मैचों तक जीत देखना नसीब नहीं हुई। आज हम ऐसे ही दुनिया के चंद अभागे मतलब बदकिस्मत क्रिकेटरों के किस्से साझा करने जा रहे हैं जो अक्सर हारने वाली टीमों का हिस्सा रहे।

1. बर्ट सुटक्लिफ:

फोटो साभार: www.teara.govt.nz
फोटो साभार: www.teara.govt.nz

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सदस्य बर्ट सुटक्लिफ ने न्यूजीलैंड के लिए साल 1947 से 1965 तक क्रिकेट खेली। इस दौरान उन्होंने कुल 42 मैच खेले जिनमें उन्होंने 40 के ऊपर के औसत से 2,727 रन बनाए। लेकिन इसके बावजूद उनके पूरे करियर में उनकी टीम को एक भी जीत नसीब नहीं हुई। हालांकि इस दौर में न्यूजीलैंड ने कुछ मैच जरूर जीते, लेकिन दुर्भाग्य से वह उस दौरान टीम का हिस्सा नहीं थे। इसलिए अगर उन्हें दुनिया का सबसे अभागा क्रिकेटर कहा जाए तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।

2. ब्रायन स्ट्रैंग:

फोटो साभार: www.espncricinfo.com
फोटो साभार: www.espncricinfo.com

जिम्बाब्वे के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्रायन स्ट्रैंग भी अपने टेस्ट करियर में बड़े बदकिस्मत रहे। ब्रायन अपने पूरे टेस्ट करियर में कुल 26 टेस्ट मैच खेले, लेकिन इस दौरान उनकी टीम को कभी जीत नसीब नहीं हुई। ब्रायन साल 1995 से 2001 तक जिम्बाब्वे के लिए टेस्ट क्रिकेट खेले। इस दौरान उन्होंने 26 टेस्ट मैचों में 56 विकेट लिए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इस दौरान 101/5 विकेट रहा।

3. तीन बदकिस्मती बांग्लादेशी क्रिकेटर:

3 unlucky bangladeshi cricketers

इस सूची में तीन बांग्लादेशी क्रिकेटरों के नाम भी शामिल हैं। इनमें पहले क्रिकेटर हैं अल शहरयार। शहरयार ने अपने पूरे वनडे क्रिकेट करियर के दौरान कुल 29 वनडे मैच खेले। इस दौरान उनकी टीम बांग्लादेश को 27 वनडे मैचों तक कोई भी जीत नसीब नहीं हुई। शहरयार ने अपने पूरे वनडे करियर के दौरान 29 मैचों में 374 रन बनाए। शहरयार ने बांग्लादेश के लिए साल 2000 से 2003 तक क्रिकेट खेली।

दूसरे बांग्लादेशी क्रिकेटर हैं सनवर हुसैन। हुसैन ने अपने करियर में कुल 27 वनडे मैच खेले, लेकिन इस दौरान उन्होंने अपनी टीम को जीतते एक बार भी नहीं देखा। शहरयार बांग्लादेश के लिए 2001 से 2003 तक खेले। शहरयार ने 27 वनडे मैचों में कुल 290 रन बनाए और 10 विकेट लिए।

तीसरे बांग्लादेशी क्रिकेटर हैं हनन सरकार। सरकार ने बांग्लादेश के लिए 2002 से 2004 तक क्रिकेट खेली। इस दौरान उन्होंने 20 वनडे मैच खेले, लेकिन उनके रहते हुए कभी भी बांग्लादेश टीम को जीत नहीं मिली।

4. टी20 क्रिकेट के सबसे बदकिस्मत क्रिकेटर:

TRENDING NOW

फोटो साभार: www.pakpassion.net
फोटो साभार: www.pakpassion.net

जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज काइल जारविस ने जिम्बाब्वे की ओर से कुल 9 टी20 मैच खेले और इस दौरान उनकी टीम को जीत नहीं मिली। श्रीलंका के जेफरी वंडरसे श्रीलंका के पहले क्रिकेटर हैं जो अभी तक 7 टी20 मैच खेल चुके हैं और उमें उनकी टीम को जीत नसीब नहीं हुई है।