×

जानिए आखिर क्यों कमाई के नए रिकॉर्ड बना सकती हैं 'एम. एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी'

वीकेंड पर फिल्म के 50 प्रतिशत से ज्यादा सीटें पहले ही बुक हो चुकी है, इसके अलावा फिल्म को 4500 स्क्रीन पर एक साथ रिलीज किया जा रहा है

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Published on - September 29, 2016 6:20 PM IST

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा सकती है [Photo Credit: Facebook/FoxStarHindi]
फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के पूरे आसार हैं [Photo Credit: Facebook/FoxStarHindi]
भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की बायोपिक ‘एम. एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ से दर्शकों को बहुत सी उम्मीदें हैं। फिल्म का दावा है कि ये भारत के सबसे सफल कप्तान की जिंदगी के बहुत से राज से पर्दा उठाएगी। फिल्म के ट्रेलर और गानों ने भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोरने के बाद अब बारी है फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने की। बॉक्स ऑफिस के विशेषज्ञों का मानना है कि फिल्म चाहे जैसी भी फिल्म का सुपरहिट होना तय है। बल्कि ये भी कहा जा रहा है कि फिल्म बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के क्लब में शामिल हो सकती है।

धोनी की बायोपिक में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज से पहले ही इसकी शुरूआत कर दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुल 80 करोड़ के कुल बजट में बनी इस फिल्म ने सिर्फ सेटेलाइट राइट्स और बांड्स के जरिये ही 60 करोड़ रूपये कमा लिये थे। ऐसे में फिल्म का सुपरहिट होना तय है लेकिन फिल्म कमाई के मामले कहां तक पहुंच पाएगी ये देखने वाली बात होगी। आइए नजर डालते हैं आखिर क्यों फिल्म के बड़ी हिट होने का दावा फिल्म समीक्षक कर रहे हैं।

साउथ में मचा सकती है धमाल:
आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल चुके महेन्द्र सिंह धोनी की लोकप्रियता साउथ में वहां के किसी लोकल सुपरस्टार से कम नहीं है। फर्स्ट पोस्ट डॉट कॉम के अनुसार फिल्म चेन्नई में रिलीज से पहले ही सुपरहिट है। साउथ में फिल्म को तमिल भाषा में डब कर रिलीज किया जा रहा है। फिल्म कुल तमिल में कुल 205 स्क्रीन और 25 मल्टीप्लेक्स में हिंदी में रिलीज होगी। साउथ में किसी भी डब फिल्म को इतने स्क्रीन पर इससे पहले रिलीज नहीं किया गया था। फिल्म के तमिल ट्रेलर ने 1 मिलियन व्यूज मिल चुका है। वेट्री थियेटर के राकेश गोथमेन का कहना है कि मैंने इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की कोई फिल्म नहीं चलाई। चेन्नई के लोग धोनी से प्यार करते हैं और उनकी बायोपिक को देखने वाले हैं, फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों में उत्सुकता को काफी बढ़ा दिया है।

4500 स्क्रीन पर हो रही है रिलीज:
धोनी की बायोपिक एक साथ 4500 स्क्रीन पर रिलीज हो रही है जो किसी भारतीय फिल्म द्वारा सबसे ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होने का नया रिकॉर्ड है। इससे पहले साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान की फिल्में ‘कबाली’ और ‘सुल्तान’ को 4000 स्क्रीन पर एक साथ रिलीज किया गया था। फॉक्स स्टार स्टूडियो के सीईओ विजय सिंह ने कहा कि ‘एम. एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ भारत की भारत और विश्व स्तर पर सबसे बड़ी रिलीज है। इसके अलावा यह तमिल और तेलगू में भी सबसे बड़ी रिलीज होगी।

वीकेंड में 50 प्रतिशत एडवांस बुकिंग से पहले ही बुक:
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डॉट इन की मानें तो धोनी की बायोपिक की वीकेंड के लिए सिनेमाघरों की सीटें 50 प्रतिशत तक बुक हो चुकी हैं। यानी फिल्म फिल्म सिर्फ एडवांस बुकिंग से ही वीकेंड पर लगभग 60 करोड़ की कमाई कर लेगी। ऐसी उम्मीद भी की जा रही है कि फिल्म वीकेंड में 100 करोड़ के मार्क को भी छू सकती है।

ट्रेलर देखने के बाद फिल्म देखने को आतुर हैं दर्शक:
फिल्म को निः संदेह धोनी की लोकप्रियता का फायदा मिला है लेकिन इसके अलावा फिल्म के ट्रेलर और गानों ने भी लोगों की उत्सुकता को बढ़ाने का काम किया है। फिल्म के ट्रेलर को तो जबरदस्त रिस्पांस मिला था। ऐसे में धोनी की कहानी को दर्शक जानना चाहते हैं और इसके लिए वो सिनेमाघरों का रूख करेंगें।

विवादों से भी मिला फायदा:
ऐसा नहीं है कि फिल्म को सिर्फ ट्रेलर या धोनी की लोकप्रियता का ही फायदा मिल रहा है। फिल्म को विवादों से भी काफी फायदा मिला। फिल्म को मराठी भाषा में रिलीज करने की से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने रोका। इसके अलावा फिल्म पाकिस्तान में भी रिलीज करने पर विवाद हुआ। महेन्द्र सिंह धोनी द्वारा फिल्म के लिए 60 करोड़ मांग करने की खबरों ने भी फिल्म को काफी चर्चा दिलाई।

TRENDING NOW

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के किन रिकॉर्ड्स को तोड़ पाएगी ये तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन ये तो तय है कि यह फिल्म किसी खिलाड़ी के जीवन पर बनी फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी।