×

MS Dhoni Retires: माही के 3 वर्ल्ड रिकॉर्डस जिसे तोड़ पाना है नामुमकिन

महेंद्र सिंह धोनी IPL 2020 में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलेंगे

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - August 15, 2020 9:18 PM IST

MS Dhoni Retires from International Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahender Singh Dhoni) ने शनिवार को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। धोनी ने 16 साल के इंटरनेशनल करियर में कई उपलब्धियां हासिल की है। साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की ओर से खेलते रहेंगे। आईपीएल का 13वां एडिशन 19 सितंबर से यूएई में शुरू होगा।

माही पिछले एक साल से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर थे। विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी ने अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच पिछले साल 2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। धोनी को भारत के सफलतम कप्तानों में से एक हैं। आइए जानते हैं धोनी की कप्तानी और उनकी बैटिंग के वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में:-

आईसीसी के तीनों टूर्नामेंट जीतने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान हैं धोनी

एमएस धोनी (ms dhoni) की कप्तानी में भारत ने साल 2007 में वर्ल्ड टी20 अपने नाम किया था। इसके बाद साल 2011 में माही की अगुआई में टीम इंडिया 28 साल बाद वनडे में दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनी। साल 2013 में माही की कप्तानी में ही भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीता था।

बतौर कप्तान सर्वाधिक इंटरनेशनल मैच खेलने वाले कप्तान हैं धोनी

धोनी ने 332 इंटरनेशनल मैचों (200 वनडे, 60 टेस्ट,72 टी20 इंटरनेशनल ) में कप्तानी की है। ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। धोनी के बाद जिस खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की है वह हैं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting)। पोंटिंग ने 324 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की है। माही क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50 से अधिक मैचों में कप्तानी करने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान हैं।

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा वनडे फाइनल जीते हैं धोनी ने

TRENDING NOW

धोनी ने भारत की ओर से 6 मल्टी नेशन वनडे टूर्नामेंट के फाइनल में भारत की अगुआई की जिसमें उन्होंने 4 बार जीत हासिल की। मल्टी नेशन वनडे टूर्नामेंट फाइनल्स चार बार जीतने वाले दुनिया के वह इकलौते कप्तान हैं। धोनी ने बतौर कप्तान 110 वनडे जीते हैं जो किसी भी कप्तान का दूसरा सर्वाधिक है। इस लिस्ट में पोंटिंग पहले नंबर पर हैं जिन्होंने 165 वनडे अपनी कप्तानी में जीते है।