This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
पूर्व इंग्लैंड कप्तान ने पाकिस्तान को बताया 2019 विश्व कप का विजेता !
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने अगले साल खेले जाने वाले विश्व कप फाइनल की विजेता टीम के नाम का एलान कर दिया है।
Written by Viplove Kumar
Last Updated on - July 16, 2018 4:22 PM IST

आईसीसी विश्व कप के आयोजन में अब एक साल से भी कम का वक्त रह गया है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने अगले साल खेले जाने वाले विश्व कप फाइनल की टीमों के नाम तय कर दिए हैं।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/shahid-afridi-wants-india-pakistan-should-head-towards-peace-726743″][/link-to-post]
आईसीसी विश्व कप 2019 का मेगा फाइनल 30 मई को खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में दस टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें हर एक टीम आपस में एक-एक मैच खेलेगी। 9 मुकाबलों के बाद टॉप पर रहने चार टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएगी।
पाकिस्तानी संपादक ने एक ट्वीट किया है जिसमें कॉमेंट्रेटर की बातें लिखी है। उसमें उन्होंने बताया कि कैसे जब साथी कमेंट्रेटर ने भारत और इंग्लैंड को विश्व कप फाइनल की दो टीमें बताया तो नासिर हुसैन ने उस पर कमेंट किया। ट्वीट के मुताबिक हुसैन ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को वनडे विश्व कप का विजेता बताया।
Co-commentator during the recent England versus India ODI “we could see these two teams playing the World Cup final next year.”
To which Nasser Hussain replied “watch Pakistan sneak in and win the World Cup.”#Cricket— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) July 15, 2018
गौरतलब है इंग्लैंड की टीम को इस बार विश्व कप का दावेदार बताया जा रहा है। पूर्व इंग्लिश कप्तान का यूं अपनी टीम को छोड़ पाकिस्तानी टीम को सपोर्ट कुछ लोगों की समझ से परे है। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने इस साल अब तक एक भी वनडे सीरीज नहीं जीती है जबकि इंग्लैंड ने हाल में खेले गए वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का क्लीन स्वीप किया था।
TRENDING NOW