×

आज ही के दिन वनडे में 15,000 रन पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज बने थे सचिन तेंदुलकर

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के नाम 49 शतक और 96 अर्धशतक दर्ज है

क्रिकेट के ‘भगवान’ सचिन तेंदुलकर ने आज से ठीक 13 साल पहले वनडे क्रिकेट में वो उपलब्धि हासिल की थी जो क्रिकेट सीखते हुए हर बल्लेबाज का सपना होता है. सचिन 29 जून को वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 15, 000 रन पूरा करने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर बने थे.

मास्टर ब्लास्टर सचिन ने इस रिकॉर्ड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने नाम किया था. उन्होंने साल 2007 में बेलफास्ट में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में 93 रन की पारी खेली थी. तेंदुलकर की इस पारी के दम पर टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से मात दी थी.

वनडे में सबसे पहले पूरे किए 10,000 रन 

तेंदुलकर ने 50 ओवर के क्रिकेट में सबसे पहले 10,000 रन भी पूरे किए थे. उन्होंने ये उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2001 में हासिल की थी. उनके नाम 463 वनडे में 44.83 की औसत से कुल 18,426 रन दर्ज है. वनडे क्रिकेट में सचिन के नाम 49 शतक और 96 अर्धशतक दर्ज है. उनका ये रिकॉर्ड अब तक अटूट है.

वनडे में सबसे पहले जड़ा था दोहरा शतक 

रिकॉर्डों के बेताज बादशाह सचिन के नाम सबसे पहले वनडे में दोहरा शतक जड़ने का भी रिकॉर्ड है. वनडे के अलावा टेस्ट क्रिकेट में भी सचिन ने अपने नाम सर्वाधिक शतक और सर्वाधिक रन बटोरने का कारनामा किया है.

200 टेस्ट में 51 शतक जड़े 

47 वर्षीय सचिन ने 200 टेस्ट मैचों में 53.78 की औसत से कुल 15921 रन बनाए हैं जिसमें 51 शतक और 68 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 248 रन रहा. सचिन से संन्यास से पूर्व एक टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेला है. लिस्ट ए के 551 मैचों में तेंदुलकर ने 21999  रन बनाए हैं जिसमें 60 शतक और 114 अर्धशतक शामिल है.

trending this week