Advertisement

ON THIS DAY IN 2015: गुपटिल ने खेली थी वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी पारी, रोहित का रिकॉर्ड टूटने से बचा

ON THIS DAY IN 2015: गुपटिल ने खेली थी वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी पारी, रोहित का रिकॉर्ड टूटने से बचा

वेलिंगटन में खेले गए चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कीवी टीम ने 6 विकेट पर 393 रन बनाए थे

Updated: March 21, 2020 9:31 AM IST | Edited By: Kamlesh Rai
Martin Guptill hit the highest score in World Cup 2015 : न्यूजीलैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुपटिल ने कई बार अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर टीम को शानदार जीत दिलाई है. इस अनुभवी ओपनर की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत कीवी टीम ने 2015 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी जहां उसे ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. गुपटिल न्यूजीलैंड टीम के अभिन्न अंग हैं. उनके नाम वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

आज से ठीक 5 साल पहले यानी 21 मार्च 2015 को गुपटिल ने विश्व कप की सबसे बड़ी पारी खेली थी. गुपटिल की ये रिकॉर्डतोड़ पारी वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ल्ड कप के चौथे क्वार्टर फाइनल में देखने को मिली थी. न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैक्ककुलम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

गुपटिल ने इस मुकाबले में बतौर ओपनर 163 गेंदों पर नाबाद 237 रन ठोक डाले. इस दौरान उन्होंने 24 चौके और 11 छक्के लगाए. गुपटिल ने 111 गेंदों पर शतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने 134 गेंदों पर 150 रन और 152 गेंदों पर अपन दोहरा शतक पूरा किया. वेलिंगटन में खेले गए इस मुकाबले में कीवी टीम ने 6 विकेट पर 393 रन बनाए थे. जवाब में विंडीज टीम 30.3 ओवर में 250 रन पर ढेर हो गई और 143 रन से मैच हार गई.

गुपटिल ने अपनी इस विश्व रिकॉर्ड पारी के दौरान इसी वर्ल्ड कप में विंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल के जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाए गए नॉटआउट 215 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. गुपटिल आखिरी डेथ ओवरों में जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, उससे भारत के रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को खतरा हो गया था.

Runs:2️⃣3️⃣7️⃣*

Balls faced: 1️⃣6️⃣3️⃣

Fours: 2️⃣4️⃣

Sixes: 1️⃣1️⃣

Five years ago today, Martin Guptill hit the highest score in @cricketworldcup history. pic.twitter.com/07jFYnSL4v

— ICC (@ICC) March 20, 2020

इस तूफानी पारी के साथ ही मार्टिन गुपटिल वनडे इतिहास में दोहरा शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज़ बने. दिग्गज सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा और क्रिस गेल उनसे पहले ये कारनामा दिखा चुके थे. रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर के साथ 3 बार दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड है.

दाएं हाथ के बल्लेबाज गुपटिल से पहले वर्ल्ड कप के नॉकआउट राउंड में सबसे ज्यादा स्कोर का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के नाम था. गिलक्रिस्ट ने 2007 के वर्ल्डकप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 149 रन की विस्फोटक पारी खेली थी. इस बेहतरीन पारी से गुपटिल न्यूज़ीलैंड की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए.

गुपटिल ने सर्वाधिक 547 रन जुटाए 

वर्ल्ड-2015 का खिताब भले ही ऑस्ट्रेलिया ने जीता लेकिन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में मार्टिन गुपटिल टॉप पर रहे. उन्होंने सर्वाधिक 547 रन जुटाए जो उनकी टीम की ओर से वर्ल्ड कप में किसी भी खिलाड़ी का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. गुप्टिल न्यूजीलैंड के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप में 500 रन का आंकड़ा छुआ.
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement