×

इंग्लैंड टी-20 सीरीज में इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में उतरेगी। दोनों ही टीमों में कई ऐसे मैच विनर्स हैं जो अकेले दम पर मैच का नजीता बदलने की ताकत रखते हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Published on - July 2, 2018 12:36 AM IST

मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में उतरेगी। टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी। दोनों ही टीमों में कई ऐसे मैच विनर्स हैं जो अकेले दम पर मैच का नजीता बदलने की ताकत रखते हैं।

भारतीय कप्तान विराट कोहली

इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान गर्दन में लगी चोट की वजह से काउंटी क्रिकेट खेलने का मौका गंवाने के बाद अब भारतीय कप्तान विराट कोहली इस सीरीज में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। पिछली बार साल 2014 में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में कोहली ने 13.40 के बेहद खराब औसत से 10 पारियों में 134 रन बनाए थे। वनडे सीरीज में 18 की औसत से 4 पारी खेलने के बाद सिर्फ 54 रन ही बना पाए थे। तब से अब तक कोहली के प्रदर्शन में जमीन आसमान का फर्क आया है और इस दौरे पर उनके अनुभव के हिसाब से प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

दमदार रही है सुरेश रैना की वापसी

टीम इंडिया में वापसी करने वाले सुरेश रैना इस समय शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में भी उन्होंने अर्धशतक जमाकर अपनी वापसी की सबूत दिया है।

भुवनेश्वर कुमार स्विंग का मिलेगा फायदा

अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में आराम करने के बाद भुवनेश्वर कुमार इंग्लैंड दौरे पर आए हैं। इंग्लैंड की तेज पिचों और स्विंग कंडीशन में भुवी काफी कारगर साबित हो सकते हैं। अब से पहले इंग्लैंड में भुवी ने टी-20 नहीं खेला है लिहाजा उनके लिए भी यह सीरीज अहम होगी।

इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय

इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में औसत प्रदर्शन करने वाले जेसन रॉय ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी की है। इंग्लैंड के लिए रॉय की बल्लेबाजी पर काफी कुछ निर्भर करेगा। टीम को तेज शुरुआत दिलाकर वह बड़े स्कोर की नींव खड़ी करते हैं। वनडे सीरीज में दो शतक जमाने वाले रॉय सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे जबकि टी-20 में उन्होंने 44 रन की पारी खेली थी।

जोस बटलर जोरदार फॉर्म में

TRENDING NOW

इंडियन प्रीमियर लीग में फॉर्म वापस पाने वाले जोस बटलर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी की थी। पांच वनडे में 110 रन की नाबाद पारी के साथ बटलर ने 275 रन बनाए थे। वहीं एकमात्र टी-20 में उन्होंने 61 रन की पारी खेली थी।