×

जानिए कौन हैं रचना, जिसके साथ भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने रचाई शादी

27 साल के प्रसिद्ध कृष्णा चोट की वजह से लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. वह इस सीजन आईपीएल का भी हिस्सा नहीं हो सके थे.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - June 8, 2023 7:20 PM IST

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी गर्लफ्रेंड रचना के साथ शादी के सात फेरे ले लिए हैं. प्रसिद्ध कृष्णा की शादी की तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आई, लोगों ने टीम इंडिया के इस गेंदबाज को बधाई देना शुरू कर दिया. इस तस्वीर में प्रसिद्ध कृष्णा और उनकी वाइफ माला पहने नजर आ रहे हैं.

प्रसिद्ध कृष्णा बेंगलुरू के रहने वाले हैं और उन्होंने साउथ के रीति रिवाज के साथ ही शादी की है. तस्वीर में प्रसिद्ध कृष्णा एक धोती लपेटे हुए हैं और वहीं रचना लाल कलर की साड़ी पहनी है.

प्रसिद्ध कृष्णा ने मंगलवार छह जून को सगाई की थी, वहीं सगाई के दो दिन बाद उन्होंने शादी भी कर ली. सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की कई तस्वीरे वायरल हो रही है. वायरल हो रहे इन तस्वीरों ने प्रसिद्ध कृष्णा और रचना काफी खुश दिख रहे हैं. इस शादी में परिवार और नजदीकी दोस्त शामिल हुए. प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं और राजस्थान रॉयल्स के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से दोनों की शादी की तस्वीरें शेयर की गई है. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा की शादी के बाद उनकी पत्नी रचना के बारे में लोग जानना चाह रहे हैं तो आइए जानते हैं कौन है रचना…

कौन हैं रचना ?

प्रसिद्ध कृष्णा की वाइफ रचना के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रचना कृष्णा बिजनेस वीमेन हैं. वह हाल ही में एडटेक बिजनेस के साथ जुड़ी है, जिसका काम कॉर्पोरशन और छात्रों के बीच समन्वय बनाना है.

चोट की वजह से लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं प्रसिद्ध कृष्णा:

TRENDING NOW

27 साल के प्रसिद्ध कृष्णा चोट की वजह से लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. वह इस सीजन आईपीएल का भी हिस्सा नहीं हो सके थे. कृष्णा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. उनके रिकॉर्ड्स की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 14 वनडे खेले हैं, जिसमें उनके नाम 25 विकेट है. वहीं आईपीएल के 51 मैच में उन्होंने 49 विकेट लिए हैं. प्रसिद्ध कृष्णा ने अगस्त 2022 में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था.