×

12 साल बाद दक्षिण अफ्रीका को श्रीलंका के हाथों मिली शर्मनाक हार

इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने 12 साल बाद प्रोटियाज टीम का क्लीन स्वीप किया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - July 23, 2018 2:14 PM IST

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में शानदार कामयाबी हासिल की है। पहले टेस्ट को तीन दिन में जीतने के बाद दूसरे मुकाबले में भी 199 रन की जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने 12 साल बाद प्रोटियाज टीम का क्लीन स्वीप किया है।

श्रीलंकाई टीम ने दूसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 338 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में 275 रन बनाकर पारी घोषित की। दिलरुवान परेरा और अकिला धनंजय की शानदार गेंदबाजी के आगे दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 124 रन पर सिमट गई।

दूसरी पारी में मेहमान टीम के सामने 490 रन के जीता का लक्ष्य था। रंगना हेराथ की शानदार गेंदबाजी के सामने पूरी टीम 290 रन के स्कोर तक ही पहुंच पाई। हेराथ ने दूसरी पारी में छह विकेट चटकाए।

दूसरी बार श्रीलंका ने किया दक्षिण अफ्रीका का क्लीन स्वीप

दो टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों मुकाबले जीतकर श्रीलंकाई टीम ने दूसरी बार प्रोटियाज टीम का क्लीन स्वीप किया। इससे पहले साल 2006 में श्रीलंका दौरे पर आई टीम को भी मेजबान ने 2-0 से हराया था।

11 टेस्ट सीरीज में श्रीलंका की तीसरी जीत

TRENDING NOW

अब तक श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच कुल 11 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है। इसमें ज्यादातर में अफ्रीकी टीम ही हावी रही है। यह महज तीसरा मौका था जब श्रीलंका को जीत नसीब हुई। 2004 में खेली गई दो मैचों की सीरीज में श्रीलंका ने 1-0 जबकि 2006 में हुई सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की थी।