×

आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ 11 रन आउट हुए धोनी, रणवीर ने किया ट्वीट

धोनी के आउट होने के बाद स्टेडियम में मौजूद फैंस बेहद निराश हो गए तो बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने भी इस पर ट्वीट किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - June 28, 2018 11:55 AM IST

आईपीएल में धमाकेदार बल्लेबाजी करे वाले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में 11 रन ही बना सके। धोनी के आउट होने के बाद स्टेडियम में मौजूद फैंस बेहद निराश हो गए लेकिन बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने सबका हौसला बढ़ाया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-ireland-1st-t20i-ireland-won-the-toss-elected-to-field-first-722765″][/link-to-post]

बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम दो टी-20 मुकाबलों की सीरीज के पहले मैच में मेजबान को 76 रन से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा के 97 और शिखर धवन के 74 रन की बदौलत 209 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में आयरलैंड की टीम 132 रन ही बना सकी।

सोशल मीडिया पर खेल को लेकर लगातार अपडेट देने वाले बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने आयरलैंड टी-20 पर भी नजर बनाई हुई थी। उन्होंने मैच में रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी की तारीफ की तो महज 11 रन पर आउट होने वाले महेंद्र सिंह धोनी को भी सराहा।

धोनी के छोटे स्कोर पर आउट होने के बाद रणवीर के ट्वीट ने सबका दिल जीत लिया। दरअसल इस मैच में पूर्व कप्तान पांच गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हो गए। इस पर रणवीर ने लिखा, ‘कोई नहीं यार, लास्ट ओवर है। धोनी के खेल से कोई बराबरी कर ही नहीं सकता। इस समय जैसी जरूरत थी उन्होंने वैसा ही बल्लेबजी की।’