×

बांग्लादेश और जीत के आड़े आए राशिद, आखिरी ओवर में किया करिश्मा

दो मैचों में फिरकी का कमाल दिखाने वाले राशिद ने तीसरे मुकाबले के आखिरी ओवर में बांग्लादेश से जीत छीन लिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Published on - June 8, 2018 11:15 AM IST

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। दो मैचों में फिरकी का कमाल दिखाने वाले राशिद ने तीसरे मुकाबले के आखिरी ओवर में बांग्लादेश से जीत छीन लिया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/afghanistan-beats-second-test-playing-nation-in-t20-series-718884″][/link-to-post]

तीन टी-20 मैचों की सीरीज में राशिद की गेंदबाजी ने अकेले ही बांग्लादेश के जीत की उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया। इस गेंदबाज ने आखिर के अपने तीन ओवर में महज 17 रन दिए और बांग्लादेश को जीत से दूर कर दिया।

आखिरी तीन ओवर में राशिद ने मोड़ दिया मैच

राशिद खान अफगानिस्तान के स्टार बॉलर हैं और कप्तान को उनपर पूरा भरोसा है। इस अहम मुकाबले में कप्तान असगर स्टैनिकजई राशिद को 16वां, 18वां और 20वां ओवर करने को दिया। इन तीनों ही ओवर में उन्होंने बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर लगाम लगाए रखी और बड़े शॉट्स नहीं खेलने दिया।

आखिरी तीन ओवर में दो विकेट लेकर दिए 17 रन

राशिद खान को 16वें ओवर की पहली गेंद पर ही चौका पड़ गया था लेकिन शानदार वापसी करते हुए अगली पांच गेंद पर उन्होंने सिर्फ तीन रन खर्चे। 18वें ओवर में तो राशिद ने कमाल ही कर दिया और बांग्लादेशी बल्लेबाजों को सिर्फ तीन रन बनाने का मौका दिया। आखिरी और 20वें ओवर में इस फिरकी गेंदबाज ने दो विकेट हासिल किए और 7 रन देते हुए टीम को एक रन की रोमांचक जीत दिला दी।

आखिरी ओवर में राशिद ने किया करिश्मा

TRENDING NOW

बांग्लादेश को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रन की जरूरत थी जबकि राशिद को करना था 8 रन का बचाव। पहली गेंद पर इस धुरंधर ने 46 रन पर खेल रहे मुश्फिकुर रहीम का विकेट झटक लिया। बांकी के पांच गेंद पर सिर्फ 5 रन दिए जबकि आखिरी गेंद पर अशरिफुल हक को आउट कर एक रन से जीत पक्की कर ली।