×

रिषभ पंत बने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर

पंत ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन शतक बनाकर महेंद्र सिंह धोनी के साथ दिग्गज एशियाई विकेटकीपर्स को पीछे छोड़ दिया। दो विदेशी दौरे पर शतक बनाने वाले पंत एक मात्र भारतीय विकेटकीपर बन गए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 4, 2019 10:43 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन शानदार शतक जड़ा। पंत का टेस्ट करियर में लगाया गया यह दूसरा शतक है। इस एक शतकीय पारी के साथ पंत ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।

पढ़ें:- सिडनी टेस्ट: दूसरे दिन 598 रनों से पीछे ऑस्ट्रेलिया, स्कोर 24/0

रिषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में बेहतरीन शतकीय पारी खेली है। पंत ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन शतक बनाकर महेंद्र सिंह धोनी के साथ दिग्गज एशियाई विकेटकीपर्स को पीछे छोड़ दिया दो विदेशी दौरे पर शतक बनाने वाले पंत एक मात्र भारतीय विकेटकीपर बन गए।

पंत का सिडनी टेस्ट में शानदार शतक

रिषभ पंत ने अपने मिजाज के उलट सिडनी में संभली हुई पारी खेली। बड़े शॉट लगाने की जगह पंत ने बुरी गेंद का इंतजार किया। इस पारी में पंत ने 85 गेंद पर 4 चौके की मदद से अर्धशतक पूरा किया। शतक तक पहुंचने के लिए उन्होंने 137 गेंद खेले जिसमें महज 8 चौके थे। इस दौरान उन्होंने एक भी छक्का नहीं लगाया। पुजारा के साथ पंत ने 89 जबकि रविंद्र जडेजा के साथ बड़ी शतकीय साझेदारी निभाई।

ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर

भारत की तरफ से विदेशी दौरे पर दो शतक बनाने वाले रिषभ पंत भारत के एक मात्र विकेट कीपर बल्लेबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले पंत पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। इससे पहले इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में खेलते हुए उन्होंने आखिरी मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी।

पढ़ें:- सिडनी में रिषभ पंत ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड

एशिया के सबसे सफल विकेटकीपर

TRENDING NOW

रिषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अब तक 20 से ज्यादा कैच पकड़े हैं। इसके साथ ही उनके बल्ले से 200 से ज्यादा रन निकले हैं। आखिरी मैच में तो उन्होंने शतक जड़ रिकॉर्ड और भी बेहतरीन कर दिया। किसी टेस्ट सीरीज में 200 से ज्यादा रन औऱ 20 से ज्यादा कैच लेने वाले पंत पहले एशियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।