×

टी-20 क्रिकेट में 2 हजार रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बने रोहित शर्मा

रोहित ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दो हजार रन पूरे कर लिए है।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - July 8, 2018 10:38 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के ‘हिट मैन’ रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। रोहित ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दो हजार रन पूरे कर लिए है।

रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में एक और उपलब्धि हासिल की। रोहित भारत की तरफ से टी-20 क्रिकेट में दो हजार बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में 14वां रन पूरा करते ही 2000 रन का आंकड़ा छू लिया।

रोहित ने पूरे किए टी-20 में दो हजार रन

इस मैच में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ना सिर्फ दो हजार रन पूरा किया बल्कि अर्धशतक जड़ इसे यादगार बनाया। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में उतरने से पहले रोहित ने 1986 रन बनाए थे और उनको दो हजार रन पूरा करने के लिए 16 रन बाकी थे।

रोहित ने 28 गेंद पर 6 चौके और तीन छक्के की मदद से अपना अर्धशतक जमाया। 56 गेंद पर रोहित ने अपना टी-20 का तीसरी शतक पूरा कर इतिहास रच दिया। उन्होंने 11 चौके लगाए जबकि 5 शानदार छक्का भी लगाया। रोहित इस शतक के साथ ही रोहित टी-20 में तीन शतक और वनडे में तीन दोहरा शतक बनाने वाले अकेले बल्लेबाज बन गए हैं।

यह रोहित का टी-20 इंटरनेशनल में 16वां अर्धशतक है। रोहित ने 33 गेंद पर कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर 50 रन की साझेदारी भी निभाई।

TRENDING NOW

रोहित भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में दो हजार रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बन गए। रोहित शर्मा से पहले महिला वनडे कप्तान मिताली राज और भारतीय कप्तान विराट कोहली यह कारनामा कर चुके हैं। मिताली एशिया में दो हजार टी-20 बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनीं तो कोहली ने सबसे तेज इंटरनेशनल दो हजार टी-20 रन बनाया