×

टेस्ट टीम से बाहर किए गए रोहित शर्मा बीच पर बहा रहे पसीना

मुंबई के निवासी रोहित ने बीच पर प्लास्टिक से होने वाली गंदगी को साफ करते नजर आए।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - June 5, 2018 12:50 PM IST

भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा इन दिनों टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। रोहित इस वक्त का सही उपयोग करते हुए सफाई के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं। मुंबई के निवासी रोहित ने बीच पर प्लास्टिक से होने वाली गंदगी को साफ करते नजर आए।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/harbhajan-singhs-funny-reply-to-yuvraj-singh-on-twitter-718273″][/link-to-post]

रोहित शर्मा सोशल मीडिया के जरिए लोगों के सफाई के प्रति जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं। रोहित पिछले कई दिनों से ट्विटर पर सफाई के जुड़े ट्वीट कर रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने लिखा, अपने वातावरण की देखभाल करने को एक इवेंट ना बनाए जो साल में एक बाद होता है बल्कि इसको रोज के दिनचर्या में शामिल कर लें। एक ऐसी आदत जिसको हम अपनी आने वाले पीढ़ी में भी डाल सकें।

सोमवार को रोहित ने ट्वीट कर वर्लोवा बीच पर प्लास्टिक की थैलियों को सफाई करने के लिए लोगों को 16 जून हाथ आकर बटाने की गुजारिश की। प्लास्टिक के होने वाले प्रदुषण को कम करने के लिए रोहित ने लोगों से गुहार लगाई है।

शुक्रवार को रोहित शर्मा ने घर से बाहर निकलकर खुद वर्सोवा बीच पर प्लास्टिक की थैलियां उठाई और लोगों से सफाई रखने की गुहार लगाई। इस दौरान रोहित ने यहां तकरीबन 200 मीटर क्षेत्र की साफ सफाई की।

रोहित शर्मा के साथ उनकी पत्नी रितिका सचदेह भी इस काम में साथ थी। कमाल की बात है कि दोनों ने बिना किसी को जानकारी दिए सफाई के काम में योगदान करने पहुंचे थे।

TRENDING NOW