×

प्रिव्यू: सम्मान बचाने के लिए सीजन का आखिर मैच खेलेंगे दिल्ली और बैंगलोर

इन दोनों टीमों के बीच अब तक 18 मुकाबले हुए हैं जिनमें आरसीबी 12-6 से आगे है।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Published on - May 14, 2017 12:26 PM IST

दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर © IANS & AFP
दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर © IANS & AFP

आईपीएल 2017 के 56वें मैच में आज दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामनें होंगी। दोनों ही टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। ऐसे में अपना सम्मान बचाने के लिए ये दोनों ही टीमें इस सीजन के आखिरी मैच को जीतना चाहेंगी। एक साल पहले इसी स्टेज पर दिल्ली और बैंगलोर का मुकाबला हुआ था। यह मुकाबला इससे इसलिए अलग था क्योंकि वह प्लेऑफ के लिए खेला गया था। जो भी टीम जीतती उसे प्लेऑफ का टिकट मिलना था और अंततः वह जंग आरसीबी ने जीती थी लेकिन परिवर्तन तो देखिए एक साल बाद जब ये दोनों टीमें उसी स्टेज पर भिड़ रही हैं तो टूर्नामेंट के हिसाब से उनके इस मैच का कोई वजूद नहीं है। बस खेलो और घर वापसी।

पिछले साल फाइनल में पहुंचने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए मौजूदा सीजन बेहद खराब गुजरा और उन्हें 13 मैचों में से दो में जीत मिली है। वहीं दूसरी ओर दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए यह एक अनिरंतर अभियान रहा। उन्होंने 13 मैचों नें 6 जीते और सात हारे। दोनों टीमों के दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स, क्रिस मॉरिस और कगिसो रबाडा अपनी राष्ट्रीय टीम से जुड़ने के लिए वापस लौट गए हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पिछले सात मैचों में एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। ऐसे में वे चाहेंगे कि इस टूर्नामेंट का खात्मा जीत के साथ किया जाए। अगर वे यह करने में नाकामयाब रहते हैं तो एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। दरअसल उनके नाम अभी 5 प्वाइंट हैं। यह मैच हारने के बाद उनके 5 प्वाइंट ही रह जाएंगे जो आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे कम हासिल किए गए अंक हैं। कप्तान कोहली आजकल खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। वह पिछली छह पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक ही जमा पाए हैं। जाहिर है कि चैंपियंस ट्रॉफी के पहले वह एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। इसके अलावा यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बैंगलोर की गेंदबाजी में कोई परिवर्तन देखने को मिलता है कि नहीं।

दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान का ये 100वां आईपीएल मैच होगा। माना जा रहा है कि इस मैच के साथ जहीर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। श्रेयस अय्यर अपनी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे। वहीं करुण नायर भी अंततः बल्ले से रन उगलने लगे हैं। इसके अलावा पंत और सैमसन भी कमाल दिखाने के लिए तत्पर होंगे। दिल्ली डेयरडेविल्स ने पुणे सुपरजायंट के खिलाफ शुक्रवार को जीत दर्ज की थी। ऐसे में वे अपनी अंतिम एकादश के साथ कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे। मार्लोन सैम्युअल्स को कार्लोस ब्रेथवेट के आगे एक बार फिर से टीम में जगह दी जाएगी। वे बेन हिलफेनहॉस को अंतिम एकादश में शामिल कर सकते हैं लेकिन कोरी एंडरसन को वे खिलाना चाहेंगे।

क्या कहते हैं आंकड़े? इन दोनों टीमों के बीच अब तक 18 मुकाबले हुए हैं जिनमें आरसीबी 12-6 से आगे है। इस सीजन में हुए पहले मुकाबले में आरसीबी ने ऋषभ पंत के 36 गेंदों में 57 रनों के बावजूद मैच जीत लिया था।

दिल्ली डेयरडेविल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मार्लोन सैमुअल्स, कोरी एंडरसन, शाहबाज नदीम, पैट कमिंस/बेन हिल्फेनहॉस, अमित मिश्रा, जहीर खान(कप्तान), मोहम्मद शमी।

TRENDING NOW

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्रिस गेल, विराट कोहली(कप्तान), मनदीप सिंह, ट्रैविस हेड, सचिन बेबी/हरप्रीत सिंह, केदार जाधव (विकेटकीपर), पवन नेगी, अनिकेत चौधरी, सैमुअल बद्री, युजवेंद्र चहल, बिली स्टानलेक/टाइमिल मिल्स।