×

मां बनने वाली हैं सानिया मिर्जा, कुछ इस तरह से दी खुशखबरी !

सानिया प्रेग्नेंट हैं और इस बात की जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - April 23, 2018 7:26 PM IST

भारतीय महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के शादी के बाद काफी विवाद हुआ था। किसी की ना किसी वजह से दोनों चर्चा में आ ही जाते हैं। सानिया और शोएब एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। सानिया प्रेग्नेंट हैं और इस बात की जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है।

भारतीय महिला टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा ने मां बनने के संकेत दिए हैं। सानिया और उनके पति पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक ही तरह की तस्‍वीर शेयर की है। तस्वीर पोस्ट कर दोनों ने इस तरफ इशारा किया है कि उनके घर किलकारी गूंजने वाली है।

#MirzaMalik

A post shared by Shoaib Malik (@realshoaibmalik) on

TRENDING NOW


दोनों ने जो तस्‍वीर साझा की उसमें तीन टी-शर्ट हैं। एक टी-शर्ट बच्‍चे की है। बाएं तरफ लगे टी-शर्ट पर मिर्जा लिखा है जबकि बीच में जो बच्‍चे की टी-शर्ट पर मिर्जा-मलिक लिखा हुआ है। दायीं ओर की टी-शर्ट पर उनके पति मलिक का लिखा है। बच्‍चे की टी-शर्ट के उपर एक दूध की बोतल रखी हुई है। फोटो का कैप्‍शन ‘बेबी मिर्जा’ मलिक लिखा गया है। सानिया ने हाल में कहा था कि उन्‍होंने और उनके पति शोएब ने यह फैसला किया है कि उनका जो बच्‍चा होगा उसका सरनेम मिर्जा-मलिक होगा।