×

होल्डिंग और कर्टनी वाल्श नहीं कर पाए गेब्रिएल किया वो कारनामा

इस मैच में तेज गेंदबाज शेनन गेब्रिएल ने एक ऐसा कारनामा देखने को मिला जो आज से पहले किसी वेस्टइंडीज गेंदबाज ने नहीं किया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - June 20, 2018 10:52 AM IST

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेनन गेब्रिएल ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 13 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। टीम को भले ही इस मैच में ड्रॉ से संतोष करना पड़ा लेकिन सीरीज में मेजबान की 1-0 की बढ़त कायम है। तीसरे टेस्ट में श्रीलंकाई टीम पलटवार करने की कोशिश करेगी लेकिन फॉर्म में चल रही मेजबान टीम के खिलाफ ऐसा करना आसान नहीं लगता।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/west-indies-vs-sri-lanka-2nd-test-shannon-gabriel-registers-career-best-figures-as-match-results-in-draw-721000″][/link-to-post]

श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच सेंट लूसिया में खेले गए दूसरे टेस्ट में मैच के आखिरी दिन मेहमान टीम ने वेस्टइंडीज के सामने 296 रन का लक्ष्य रखा था। मैच जीतने के लिए श्रीलंका को मेजबान टीम को ऑल आउट करना था लेकिन वेस्टइंडीज के सिर्फ पांच विकेट ही गिरे। मैच ड्रॉ हो गया और वेस्टइंडीज ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली।

शेनन गेब्रिएल ने झटके 13 विकेट

इस मैच में तेज गेंदबाज शेनन गेब्रिएल ने एक ऐसा कारनामा देखने को मिला जो आज से पहले किसी वेस्टइंडीज गेंदबाज ने नहीं किया था। गेब्रिएल ने मैच की पहली पारी में 5 जबकि दूसरी पारी में 8 विकेट हासिल किए। टेस्ट में 13 विकेट हासिल कर उन्होंने वेस्टइंडीज का तीसरा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया।

घरेलू मैदान पर सबसे बेहतरीन प्रदर्शन

TRENDING NOW

गेब्रिएल का यह प्रदर्शन किसी भी वेस्टइंडीज गेंदबाज द्वारा होमग्राउंड पर किया गया सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। इससे पहले माइकल होल्डिंग ने इंग्लैंड के ओवल में 149 रन देकर 14 विकेट हासिल किए थे जबकि कर्टनी वाल्श ने न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन में 55 रन देकर 13 विकेट हासिल किए थे। गेब्रिएल ने सेंट लूसिया में खेलते हुए 121 रन देकर 13 विकेट हासिल किए हैं।