×

न्यूजीलैंड में 300 विकेट हासिल करने वाले टिम साउदी पहले गेंदबाज बने, डेनियल विटोरी को पीछे छोड़ा

31 वर्षीय साउदी नेेअपने घर में 300वां शिकार भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल के रूप में किया.

Tim Southee with teammates @twitter

Sports News Today February 23 NZvIND 1st Test: भले ही हाल में लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) का प्रदर्शन कुछ खास ना रहा हो बावजूद इसके उन्होंने भारत के खिलाफ जारी 2 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को अपने नाम एक खास उपलब्धि दर्ज कर ली. साउदी क्रिकेट (टेस्ट, वनडे और टी20) के सभी फॉर्मेट को मिलाकर अपने देश में 300 विकेट हासिल करने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं. पहली पारी में साउदी और डेब्यूटेंट काइल जेमीसन की धारदार गेंदबाजी के बूते कीवी टीम ने भारत को 165 रन पर ढेर कर दिया था.

इशांत ने 11वीं बार 5 विकेट हॉल किया अपने नाम, जहीर खान के रिकॉर्ड की बराबरी की

न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में 348 रन बनाकर पहली पारी में 183 रन की बढ़त हासिल की. पहली पारी में 4 विकेट लेने वाले साउदी ने अपने 153वें मैच में ये उपलब्धि हासिल की. उन्होंने इस दौरान पूर्व स्पिन गेंदबाज डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) को पीछे छोड़ा जिनके नाम 193 मैचों में 299 विकेट दर्ज हैं.

इस लिस्ट में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 102 मैचों में अब तक 277 विकेट चटकाए हैं. सर रिचर्ड हेडली ( Sir Richard Hadlee) के नाम 78 मैचों में 250 विकेट दर्ज हैं वहीं क्रिस्टोफर केर्न्स 126 मैचों में 204 विकेट लेकर 5वें स्थान पर हैं.

सौरव गांगुली से आगे निकले विराट कोहली, टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए हासिल की बड़ी उपलब्धि

साउदी ने भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल को दूसरी पारी में विकेटकीपर बीजे वॉटलिंग के हाथों कैच कराकर ये उपलब्धि हासिल की. मयंक ने 99 गेंदों पर 58 रन बनाए.

वैसे ओवरऑल साउदी ने इस टेस्ट मैच से पहले 71 टेस्ट मैचों में 270 विकेट चटकाए थे जबकि उन्होंने अपने करियर में कुल 143 वनडे में 190 विकेट अपनी झोली में डाले हैं. 71 टी20 इंटरनेशनल मैच में साउदी के नाम 78 विकेट दर्ज हैं.

trending this week