×

टी10 लीग: बंगाल टाइगर्स और पंजाबी लीजेंड्स की टक्कर, मराठा अरेबियंस का सामना टीम श्रीलंका से

पहला मैच शाम 5.30 बजे, दूसरा मैच 7.30 बजे होगा

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - December 15, 2017 1:22 PM IST

शाहिद अफरीदी, © Getty Images
शाहिद अफरीदी, © Getty Images

टी10 लीग के आगाज के साथ ही क्रिकेट के मैदान पर रनों और रोमांच की आग सी लग गई है। शारजाह में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट ने पहले ही दिन क्रिकेट फैंस के बीच धूम मचा दी है। पहले दिन पॉल स्टरलिंग ने अपनी अर्धशतकीय पारी से टीम केरल किंग्स को जिताया तो वहीं शाहिद अफरीदी ने अपनी हैट्रिक से सहवाग की टीम को धराशायी कर दिया। आज यानि शुक्रवार को टी10 लीग में चार मैच खेले जाने हैं। आइए पहले नजर डालते हैं दो मैचों और उनकी जबर्दस्त टीमों पर।

पहला मैच: बंगाल टाइगर्स बनाम पंजाबी लीजेंड्स
टी10 लीग में आज पहली टक्कर होगी बंगाल टाइगर्स और पंजाबी लीजेंड्स के बीच। शारजाह में ये मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक शाम 5.30 बजे खेला जाएगा। बंगाल टाइगर्स की टीम ने गुरुवार को अपना पहला मैच गंवा दिया था जबकि पंजाबी लीजेंड्स की टीम पहली बार मैदान पर उतरने वाली है। बंगाल टाइगर्स की टीम भले ही पहला मैच हार गई लेकिन दूसरे मैच में वो नई रणनीति के साथ उतरेगी।

बंगाल टाइगर्स की टीम- सरफराज अहमद (कप्तान) रमीज शहजाद, डैरेन सैमी, डैरेन ब्रावो, मोहम्मद नवाज, रोवमैन पॉवेल, सुनील नरेन, रायन मैक्लरेन, मोहम्मद नवीद, मुस्तफिजुर रहमान, रुमान रईस, हसन खान, अनवर अली, जॉनसन चार्ल्स और आंद्रे फ्लेचर।

पंजाबी लीजेंड्स की टीम- इस टीम के कप्तान शोएब मलिक हैं और उनके पास अनुभवी और बड़े खिलाड़ियों की पूरी फौज है। टीम में मिस्बाह, अब्दुल रज्जाक, ल्यूक रॉन्की, कार्लोस ब्रेथवेट जैसे बड़े हिटर्स हैं।
शोएब मलिक(कप्तान), उमर अकमल, मिस्बाह उल हक, कार्लोस ब्रेथवेट, फहीम अशरफ, अब्दुल रज्जाक, गुलाम शब्बीर, ल्यूक रॉन्की, शरीफ असदुल्लाह, हसन अली, क्रिस जॉर्डन, रंगना हेराथ, दौलत जादरां, आदिल राशिद और उस्मा मीर।

दूसरा मैच: मराठा अरेबियंस बनाम टीम श्रीलंका
टी10 लीग में दूसरा मुकाबला मराठा अरेबियंस और टीम श्रीलंका के बीच शाम 7.30 बजे होगा। सहवाग की कप्तानी वाली मराठा अरेबियंस की टीम ने अपना पहला मैच गंवा दिया था। कप्तान सहवाग पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे लेकिन आज वो कुछ कमाल करना चाहेंगे। वहीं दूसरी ओर टीम श्रीलंका भी अपने पहले मैच में जीत से ही शुरुआत करने की कोशिश करेगी।

मराठा अरेबियंस- वीरेंद्र सहवाग (कप्तान) शाइमान अनवर, एलेक्स हेल्स, लेंडल सिमंस, रिली रुसो, रॉस व्हाइटली, कामरान अकमल, ड्वेन ब्रावो, जहूर खान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद सामी, हरदस विलजॉन, वेन पारनेल, इमाद वसीम और रॉलेफ वेन डर मर्व।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/virat-kohlis-request-of-100-pay-hike-for-team-india-approved-by-coa-669818″][/link-to-post]

TRENDING NOW

टीम श्रीलंका क्रिकेट- दिनेश चांडीमल (कप्तान) थिसारा परेरा, निपुण करुणानायके, एंजेलो परेरा, शेहन जयसूर्या, अलंकारा असांका, लाहिरु तिरिमने, दिलशान मुनावीरा, किथुरुवान विथांगे, एंजेलो जयासिंघे, वानेदु हसारंगा, कसुन मदुशंका, दुष्मंता चमीरा, विस्वा फर्नांडो, सचित्रा सेनानायके और जेफरी वैंडरसे।