×

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, टी20 विश्व कप 2016: टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम के संभावित ग्यारह खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलियाई टीम की मध्य क्रम की बल्लेबाजी काफी मजबूत है जो उसे कठिन से कठिन परिस्थितियों में संभाल सकती है

user-circle cricketcountry.com Written by Vivek Kumar
Last Updated on - March 27, 2016 5:06 PM IST

टीम ऑस्ट्रेलिया © Getty Images
टीम ऑस्ट्रेलिया © Getty Images

टी20 विश्व कप में आज क्रिकेट की दुनिया की दो बेहद मजबूत टीमें भारत और ऑस्ट्रेलिया आपस में भिड़ेंगी। टी20 विश्व के सेमीफाइनल में तीन टीमें पहले ही अपना स्थान बनाने में कामयाब हो चुकी हैं। इनमें न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीमें सेमी फाइनल में पहुंच चुकी हैं। मोहाली में खेले जा रहे इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में ये दोनों ही टीमें एक दूसरे पर जीत दर्ज करने के मकसद से उतरेंगी। इन दोनों में से कोई एक मैच जीत कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना पाएगा। अगर ऑस्ट्रेलिया टीम के बारे में बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वनडे मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है और इस टी20 विश्व कप के मैचों में भी उसका प्रदर्शन ठीक रहा है। इस टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बांग्लादेश और फिर पाकिस्तान पर अपनी जीत दर्ज किया है और वो आगे भी अपने विजय रथ को जीत के साथ जारी रखने की पूरी कोशिश करेगा। आइए जानते हैं कि क्या कप्तान स्टीवन स्मिथ भारत के खिलाफ अपने टीम में कोई बड़ा बदलाव करेंगे-

सलामी बल्लेबाज- ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज अब तक टी20 विश्व कप के मैचों में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। अगर बात करें एरन फिंच की तो पिछले मैच में वे अपने बल्ले ने कोई बड़ा रन नही बना सके थे। वहीं टी20 मैचों में मिचेल मार्श ने थोड़ी अच्छी बल्लेबाजी की है लेकिन जिस आक्रामक बल्लेबाजी के लिए वो जाने जाते हैं वो अभी तक देखने को नहीं मिला है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्होंने बेहद धीमी पारी खेली थी उन्होंने 23 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 24 रन बनाए थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने लगातार अपने टीम के लिए बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए रन बनाए है जो कि कंगारू टीम के लिए ख़ुशी की बात है। ऐसा हो सकता है कि कप्तान डेविड वार्नर को पहले बल्लेबाजी के लिए ऊपर भेजे क्योंकि डेविड नए गेंद पर काफी अच्छे क्रिकेटिंग शॉट्स लगाने के लिए जाने जाते है। ये भी पढ़ें: विश्व कप का सबसे बड़ा मुकाबला होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबला- रॉस टेलर

मध्य क्रम – ऑस्ट्रेलियाई टीम की मध्य क्रम की बल्लेबाजी काफी मजबूत है जो उसे कठिन से कठिन परिस्थितियों में संभाल सकती है और जीत दिलाने में काबिल है। कप्तान स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, शेन वाटसन, जेम्स फॉकनर के कारण कंगारू टीम बेहद मजबूत है। आज ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बेहद कड़ा मुकाबला है। टीम इंडिया को हराकर ही वो सेमीफाइनल में पहुंच सकते है। अगर बात करें कप्तान स्मिथ की तो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 61 बनाए थे और वो अपनी टीम के लिए अपने बेहतर प्रदर्शन को इस निर्णायक मैच में भी जारी रखने की पूरी कोशिश करेंगे। अब तक के समय में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे बढ़िया फिनिशर जेम्स फॉकनर ने अपने पूरे मैचों में अच्छे क्रिकेटिंग शॉट्स लगाए है और टीम को जीत दिलाई है। इसके साथ ही साथ फॉकनर एक बेहतरीन गेंदबाज भी है जो अपनी गेंदबाजी से भी कमाल दिखाने में माहिर हैं। फॉकनर इस समय अपने पूरे लय में दिख रहे है उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट लिए थे। ये भी पढ़ें: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, टी20 विश्व कप 2016: भारतीय टीम के संभावित अंतिम 11 खिलाड़ी

निचला क्रम- ऑस्ट्रेलिया टीम के निचले क्रम को देखा जाए तो पीटर नेविल, जॉश हेजलवुड, एडम जंपा और  नाथन कुल्टर नाइल ने निचले क्रम को संभाला है। नेविल एक अच्छे विकेट कीपर है। नेविल के लिए ये टी20 विश्व कप एक अच्छा मौका है अपने आप को साबित करने के लिए। उन्हें बल्ले से भी कमाल दिखाने का ये बेहतरीन मौका है क्योंकि अगर टीम इंडिया को देखा जाए तो भारतीय टीम के पास धोनी जैसे विकेटकीपर है जो बल्ले से भी कमाल दिखाने में माहिर है। अगर स्पिन गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो एडम जंपा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अच्छी गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी निकाले थे। वहीं नाथन कुल्टर नाइल अभी तक अपनी गेंदों से कोई खास कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो सके हैं।

टीमें- 

TRENDING NOW

उस्मान ख्वाजा, एरन फिंच, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ(कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, शेन वाटसन, जेम्स फॉकनर, पीटर नेविल(विकेटकीपर), एडम जंपा, नाथन कुल्टर नाइल, जॉश हेजलवुड।