×

आयरलैंड-इंग्लैंड को हरा पाकिस्तान को मात देगा भारत

टीम इंडिया 27 जून को डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ पहला टी20 मैच खेलेगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - June 26, 2018 3:16 PM IST

यूके दौरे पर पहुंची टीम इंडिया कल से आयरलैंड-इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज की शुरुआत करेगी। दौरे की शुरुआत कल आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से होगी और इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी। इस दौरान टीम इंडिया की नजर आईसीसी टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान को पछाड़ पहले नंबर पर जगह बनाने की रहेगी।

टीम इंडिया के नंबर एक बनने का गणित

फिलहाल 123 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद टीम इंडिया को विराट कोहली की कप्तानी में कुल पांच टी20 मैच (2-आयरलैंड, 3-इंग्लैंड) खेलने हैं। अगर भारतीय टीम सारे पांच मैच जीत लेती है तो वो 127 अंक हासिल कर ऑस्ट्रेलिया (126) को पीछे छोड़ सकेगी। लेकिन टीम इंडिया के नंबर एक पर पहुंचने के लिए जिम्बाब्वे को ट्राई सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को हराना होगा।

ऑस्ट्रेलिया भी नंबर एक की दावेदार

131 अंकों के साथ पहले नंबर पर मौजूद पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 ट्राई सीरीज खेलनी हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पास भी नंबर एक पर पहुंचने का सुनहरा मौका है। कंगारू टीम अगर इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टी20 मैच जीत लेती है और फिर ट्राई सीरीज के अपने चारों लीग मैच जीतकर फाइनल में पाकिस्तान को हरा देती है तो वो 137 अंक हासिल कर पहले नंबर पर पहुंच जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टी20 मैच कल बर्मिंघम में खेला जाएगा। टी20 रैंकिंग में पांचवें नंबर पर मौजूद इंग्लैंड टीम को आगे बढ़ने के लिए पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर भारत को 3-0 से हराना होगा।

कोहली के पास टी20 रैंकिंग सुधारने का मौका

TRENDING NOW

आयरलैंड-इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी अपनी टी20 रैंकिंग सुधार सकते हैं। टेस्ट में नंबर दो और वनडे में नंबर एक पर मौजूद कोहली टी20 में आठवें स्थान पर हैं। कोहली अगर इन दो सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वो टी20 रैंकिंग में आगे बढ़ सकते हैं।